मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ने वाली है ठंड, यह है बड़ी वजह...: MP Weather Update

MP Weather Update । बंगाल में आने वाली नमी से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच दबाव बना हुआ है। जिससे मौसम में बदलाव आने के साथ ही बादल, बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनो तक बादल के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 

Update: 2021-02-17 16:34 GMT

मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ने वाली है ठंड, यह है बड़ी वजह...: MP Weather Update

MP Weather Update । बंगाल में आने वाली नमी से मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच दबाव बना हुआ है। जिससे मौसम में बदलाव आने के साथ ही बादल, बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले दो दिनो तक बादल के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 

तापमान में आई गिरावट

मौसम वैज्ञानिको की माने तो आने वाले 22 फरवरी से तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि इस दौरान इंदौर (Indore) संभाग को छोड़ कर प्रदेश के सभी संभागों में मौसम का मिजाज खराब रहेगा तो वही ठंड पड़ेगी।

गर्भवती महिला को दी गई तालिबानी सजा, बच्चे को कंधे में बैठा कर पैदल चलवाया, पत्थर बरसाए, डंडे भी मारे..: MP CRIME NEWS

फसलों के लिये पानी लाभकारी

मौसम वैज्ञानिको ने बताया कि बसंत के बाद मौसम बदलता है। इसमें हल्की बारिश होती है। धीमी गति से हवा चलती है। इससे फसलों को नुकसान होने की संभावना कम रहती है, हालाँकि इस दौरान ओलावृष्टि होती है तो खेतों में खड़े पौधों पर ओले की मार पड़ना तय है। यही वजह है कि किसान चितिंत है।

ज्ञात हो कि इन दिनों खेतों अरहर, चना, सरसों, अलसी, मसूर के पौधों में फूल आ गये है। मौसम की मार तेज होती है तो उक्त फसलों में मौसम का प्रभाव पड़ेगा, जबकि गेहू की फसल के लिये यह मौसम अभी अच्छा है।

 

Sidhi Bus Accident Update : दूसरे दिन सुबह दो और शव मिले, 51 पहुंची मृतकों की संख्या, सीधी पहुंचे सीएम

28 वर्ष के युवक ने 10 वर्ष की बच्ची को सूनी स्कूल में ले जाकर किया रात भर बलात्कार .....: Umaria News

यह भी पढ़ें : Sidhi Bus Accident Update : दूसरे दिन सुबह दो और शव मिले, 51 पहुंची मृतकों की संख्या, सीधी पहुंचे सीएम

 

 

 

Similar News