CM SHIVRAJ का बड़ा ऐलान 30 जून के बाद इतने महीने और न खुलेगी स्कूल...
मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए ये निष्कर्ष निकाला कि 30 जून के बाद भी स्कूल खोलना उचित नहीं होगा. कोरोना मध्यप्रदेश के कई जिलों में अपना संक्रमण फैला चूका है. शनिवार को स्व सहायता समूह से बातचीत के दौरान यह बात कही। इसके बाद तय हो गया है कि प्रदेश में जुलाई में स्कूल नहीं खुलने वाले हैं। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग 30 जून तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ शैक्षणिक संस्थाओं में छुटि्टयां घोषित कर चुका था। इसमें छात्रों के साथ ही शिक्षकों को भी अवकाश दिया गया है.