CM SHIVRAJ करना चाहते है 31 मई से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार, पढ़िए

CM SHIVRAJ करना चाहते है 31 मई से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार, पढ़िए भोपाल : मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ बड़े दिगज नेताओ और केंद्रीय नेताओ;

Update: 2021-02-16 06:22 GMT

CM SHIVRAJ करना चाहते है 31 मई से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार, पढ़िए

भोपाल : मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ बड़े दिगज नेताओ और केंद्रीय नेताओ से लगातार संपर्क कर रहे है और शिवराज चाहते है कि आने वाली 31 तारिख के अंदर मंत्रिमंडल का गठन हो जाए और उन्होंने कहा है जब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की हरी झंडी मिल जाएगी तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा भी पहल कर रहे है

CM SHIVRAJ ने खुद तोडा सोशल डिस्टेंसिंग, एक साथ दिला दिया 200 कार्यकर्ताओ को सदस्यता

शिवराज कैबिनेट में अभी सिंधिया खेमे से तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत ही मंत्री बने हैं। प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, महेंद्र सिंह सिसोदिया और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव बाकी हैं। इसके अलावा कांग्रेस से भाजपा में आए बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना, हरदीप डंग और रणवीर जाटव भी मंत्री बन सकते हैं। 

बेहद बेरहमी से एक शख्श को पीट रही Madhya Pradesh Police, रोंगटे खड़े कर देने वाला है वीडियो

MP की सबसे बड़ी सुरंग, जिसका खर्चा सिर्फ 90 करोड़, पढ़िए जरूरी खबर

रीवा: बार-बार खराब हो रही कोरोना जांच मशीन को हटाया गया, नई लगी, 80 सैंपलों की जांच भी हुई

रीवा आए उत्तरप्रदेश के प्रवासी मजदूर ने GEC में दम तोड़ा, मचा हड़कंप

[signoff]

Similar News