कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज कहा कर्जा माफ का फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बांट कर किसानो को धोखा दिया

कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज सिंह चौहान कहा कर्जा माफ का फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बांट कर किसानो को धोखा दिया मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह

Update: 2021-02-16 06:32 GMT

कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज सिंह चौहान कहा कर्जा माफ का फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बांट कर किसानो को धोखा दिया

मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने तंज कस्ते हुए कहा की कमलनाथ ने फर्जी प्रमाण पत्र किसानों को दे दिए कि कर्जा माफ।
उन्होंने कहा कमलनाथ जी आपने फर्जी प्रमाण पत्र बांटे हैं और दिग्विजय सिंह जी तो हैं ही फर्जी। ये किसानों के साथ धोखा है या नहीं। 

AMAZON DEALS – UPTO 50% OFF

मात्र 449 rs  ये 6 मास्क अमेज़न से अभी आर्डर कीजिये 

CM चौहान ने कहा, 'हमने कई बार कहा कि कमलनाथ जी कभी बाहर निकलो, जनता कष्ट में है, बाढ़ आ गई, सूखा पड़ गया।

वो बोले हम ऐसे मुख्यमंत्री थोड़े ही हैं जो गली-गली फिरें, हम तो यहीं बंगले में बैठकर देख लेते हैं।

मैंने कहा, तेरी प्यारी-प्यारी सूरत को किसी की नजर ना लगे कमलनाथ।'

सांसद रीवा के द्वारा निराला नगर बस्ती मे की गई सफाई मात्र फोटो सूट तक सीमित रही – राजीव सिंह शेरा

उमा भारती भी कांग्रेस पर बरसीं उन्होंने कहा शिवराज जी ने मुझे कहा था "दीदी तिकड़म के दम पर सरकार नहीं बनाऊंगा।"

हमने कभी भी कहीं भी कांग्रेस की सरकार नहीं गिराई, कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेस की सरकार गिराई।

सरकार 2 ही कारणों से गिरनी चाहिए या तो जनता उसके खिलाफ हो जाए या उसके विधायक ही खिलाफ हो जाएं। 

MARKET से ज्यादा सस्ते ONLINE मिलते है घर के डेली यूज़ के सामान

ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:

FacebookTwitterWhatsAppTelegramGoogle NewsInstagram

Similar News