CM SHIVRAJ ने MP की महिलाओ को दिया घर बैठे रोजगार, ऐसे कमाए पैसे

CM SHIVRAJ ने MP की महिलाओ को दिया घर बैठे रोजगार, ऐसे कमाए पैसेMP के CM SHIVRAJ ने प्रदेश की महिलाओं को मास्क बनाने की मंजूरी दे दी है।;

Update: 2021-02-16 06:20 GMT

CM SHIVRAJ ने MP की महिलाओ को दिया घर बैठे रोजगार, ऐसे कमाए पैसे

MP के CM SHIVRAJ ने प्रदेश की महिलाओं को मास्क बनाने की मंजूरी दे दी है। शिवराज ने शनिवार को जीवन शक्ति योजना लांच की। इस योजना के तहत जो महिलाएं मास्क बनाएंगी और उन्हें सरकारी व्यवस्था के अनुसार तय जगह पर जमा करेंगी तो उन्हें हर मास्क के लिए 11 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

महिलाओं को घर में मास्क बनाने के लिए और उन्हें राज्य के लोगों को मुहैया कराने किए शिवराज सरकार यह योजना लेकर आई है। शिवराज सिंह ने कहा कि मास्क बनाने से न केवल महिलाओं को फायदा होगा बल्कि वो एक पुण्य कार्य में भागीदारी करेंगी।

रीवा नगर निगम में इनकी वापसी; कांग्रेस में ‘हटाए गए’, अब BJP आई तो ‘बुलाए गए’

इस योजना में पहले शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को मौका मिलेगा। शहरी क्षेत्रों की महिलाएं 0755-2700800 पर फोन कर अपना पंजीयन करा सकती हैं। इसके बाद उन्हें मोबाइल पर ही सूती कपड़े के मास्क बनाने का ऑर्डर दिया जाएगा। 

एक महिला को एक बार में कम से कम 200 मास्क बनाने का ऑर्डर मिलेगा। तैयार किए गए मास्क उन्हें नगरीय निकाय में नोडल अधिकारी के पास जमा कराने होंगे। इसी दौरान उन्हें भुगतान हो जाएगा।

Similar News