सीएम शिवराज ने कमिश्नर-कलेक्टर को दिए निर्देश, अब ऐसी होगी कार्रवाई

एमपी के सीएम शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) प्रदेश में सख्त कार्रवाई करने के मूड में

Update: 2022-11-21 12:48 GMT

फाइल फोटो 

सूबे के सीएम शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कमिश्नर-कलेक्टर की बैठक लेकर साफ कर दिए है कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सीधे एफआईआर करवाएं। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन एवं राशन वितरण में गड़बड़ी किसी भी तरह से बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके लिए अधिकारी स्वयं निगरानी करे और जो भी दोषी हो उस पर एक्शन लें। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह लगातार प्रदेश के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है। जंहा प्रदेश सरकार की योजनाओं को गतिमान बनाने के लिए प्रयासरत है।

विकास कार्यो की प्रगति पर करे निगरानी

समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने सतना जिले की समीक्षा किए है। उन्होने निर्देश दिए है कि अधिकारी स्वतः भ्रमण करे। सीएम श्री सिंह ने कंहा कि जो भी विकास कार्य किये जा रहे है उसके प्रगति की निगरानी करें। इतना ही नही तय समय में कार्यो को पूरा कराना सुनिश्चित करें।

सीएम शिवराज ने कहा कि अमृत सरोवर योजना में जन भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरोवर के आसपास सौंदर्यीकरण को बढ़ावा दिया जाए। सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य को गति देने के निर्देश दिए गए हैं। आदर्श जिला बनाने के लिए अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधि को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश सीएम शिवराज ने दिए हैं।

अवैध और असमाजिक तत्वों पर हो एक्शन

मुख्यमंत्री इन दिनों नशा एवं अवैध करोबार को लेकर सबसे ज्यादा फोकस कर रहे है। उन्होने निर्देश दिए है कि असमाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करे तो वही अवैध कारोबार को ध्वस्त करें। जिसे आम जन शांति और सौहाद्र से जीवन-यापन कर सकें। उन्होने कंहा कि प्रदेश में अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए अधिकारी सतत निगरानी करते हुए एक्शन लें।

Tags:    

Similar News