एमपी के सीधी केस के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज ने पैर धोकर मांगी माफी, कहा- किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा
सीधी केस के पीड़ित से सीएम ने माफ़ी मांगी: शिवराज ने पीड़ित आदिवासी के पैर धोकर, शाल और श्रीफल देते हुए कहा है कि मन द्रवित है.
मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाक़ात की है. साथ ही पीड़ित के पैर धोते हुए सीएम ने घटना पर माफी मांगी है. पीड़ित दशमत रावत गुरुवार की सुबह 10 बजे भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचे. सीएम शिवराज ने उनका सम्मान पैर धोकर और श्रीफल-शाल से किया. सीएम ने कहा कि सीधी जिले में दशमत के साथ हुई घटना पर मन व्यथित है.
सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।"
सीधी काण्ड को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेर रहें हैं. हालांकि मामले का आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी हो चुकी है, और उसके घर के एक हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया है. आरोपी पर मामले में NSA का भी मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीधी मामले में ट्वीट किया है. प्रियंका ने लिखा, 'सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक के ऊपर लघुशंका करने का कृत्य अमानवीय, घृणित और बेहद शर्मनाक है. भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरी बातें और दावे हो रहें हैं. आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है.'
पीड़ित से मिलना चाहते थे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सीधी कांड के पीड़ित आदिवासी से मिलने की इच्छा रखते थें. उन्होंने लिखा, "जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।"