Single Citizen Delivery Portal: एमपी के नागरिकों को अब सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर मिल सकेगा, जल्द हो सकता है लांच
MP News: मध्यप्रदेश में अब हर योजना का लाभ लेने के लिए एक ही पोर्टल होगा। लोगों को अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
Single Citizen Delivery Portal: मध्यप्रदेश में अब हर योजना का लाभ लेने के लिए एक ही पोर्टल होगा। लोगों को अलग-अलग पोर्टल पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। प्रदेश की सभी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिल सकेगा। इसके साथ ही पोर्टल खुद नागरिकों को मेल भेजेगा। मध्यप्रदेश सरकार नागरिकों के लिए जल्द ही सिंगल सिटीजन डिलीवरी पोर्टल लांच करेगी।
दो महीने के अंदर लांच करने की योजना
Single Citizen Delivery Portal को मध्यप्रदेश सरकार दो महीने के अंदर लांच करने की योजना बना रही है। इस संबंध में एमपीएसईडीसी के प्रमुख अभिजीत अग्रवाल के मुताबिक इस पोर्टल के आने के बाद मध्ययप्रदेश के नागरिकों को सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह पोर्टल Predictable तकनीक पर कार्य करेगा। यानी कि इस पोर्टल में आपका पूरा डाटा पहले से फीड रहेगा। लाभ दिलाने के लिए पोर्टल खुद आपको मेल भेजेगा। पोर्टल आपको यह बता देगा कि आप किस योजना के लिए पात्रता रखते हैं।
बार-बार दस्तावेज देने की झंझट से मिलेगी मुक्ति
एमपीएसईडीसी के प्रमुख अभिजीत अग्रवाल के मुताबिक योजना का लाभ लेने के लिए अभी नागरिकों को बार-बार दस्तावेज देने पड़ते हैं। ऐसे में इस झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। पोर्टल में एक बार डाटा अपलोड होने के बाद जीवन भर आपको कभी भी वह दस्तावेज दोबारा नहीं उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने बताया कि अभी मध्यप्रदेश के 2.60 परिवारों का डेटा मैंटेन कर रहे हैं। प्रदेश में 1.8 करोड़ समग्र कार्डधारकों का आधार वैरिफिकेशन भी हो चुका है।
60 वर्ष की उम्र होते ही पेंशन का आ जाएगा मेल
एमपीएसईडीसी के प्रमुख का कहना है कि यदि इस पोर्टल पर किसी भी नागरिक का यदि समस्त डेटा उपलब्ध है तो जैसे ही वह 60 वर्ष का होता है तो पात्र होने पर खुद ही उसको पेंशन के लिए मेल पहुंच जाएगा। ऐसे में जहां अधिकारियों और कर्मचारियों का समय बचेगा तो वहीं लोगों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा। उनका कहना है कि आने वाले समय में जब Single Citizen Delivery Portal पर किसी व्यक्ति के आधार, समग्र आईडी, पात्रता पर्ची की जानकारियां उपलब्ध होंगी तो यह पोर्टल खुद ही योजनाओं की जानकारी संबंधित व्यक्ति तक भेज देगा।