हनुमानधारा रोपवे प्रबंधन पर भड़के चित्रकूट विधायक नीलांशु
भगवान श्रीराम की नगरी तपोभूमि चित्रकूट के हनुमानधारा में भक्तों की सुविधा के लिए रोपवे का शुभारंभ अभी कुछ दिनों पूर्व ही किया गया है। लेकिन
हनुमानधारा रोपवे प्रबंधन पर भड़के चित्रकूट विधायक नीलांशु
सतना। भगवान श्रीराम की नगरी तपोभूमि चित्रकूट के हनुमानधारा में भक्तों की सुविधा के लिए रोपवे का शुभारंभ अभी कुछ दिनों पूर्व ही किया गया है। लेकिन जल्द ही प्रबंधन की कार्यप्रणाली को लेकर असंतोष उठने लगा है। चित्रकूट से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी ने आरोप लगाया है कि रोपवे प्रबंधन स्थानीय बेरोजगारों के साथ भेदभाव कर रहा है।
रोपवे में स्थानीय बेरोजगारों को काम न देकर बाहरी लोगों को रखा गया है। विधायक ने इतना तक कह दिया कि स्थानीय बेरोजगार भीख मांगेंगे और बाहरी यहां आकर नोट छापेंगे। यह नहीं होने देंगे। उन्होंने मांग की है कि स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाय अन्यथा रोपवे का संचालन नहीं होने दिया जायेगा।
विधायक ने व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि रोपवे के लिए जो विद्युत तार लगाए गए हैं उनमें गड़बड़ी है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट में कलेक्टर, एसडीएम चाहे जो हो उनका आदेश नहीं चलेगा। यहां वही होगा जो यहां की जनता चाहेगी और हम चाहेंगे। विधायक ने कड़े लहजे में कहा कि यदि तीन दिन के भीतर हमारी बातों पर विचार नहीं किया जायेगा तो हम रोपवे का संचालन नहीं होने देंगे।