चित्रकूट : ट्रक-बस भिड़ंत में दर्जन भर यात्री घायल
चित्रकूट : रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकी मोड़ के पास राष्टीय राजमार्ग पर बस और टक में सीधी भिड़ंत होने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये। घटना;
ट्रक-बस भिड़ंत में दर्जन भर यात्री घायल
चित्रकूट / Chitrakoot News : रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैकी मोड़ के पास राष्टीय राजमार्ग पर बस और टक में सीधी भिड़ंत होने से दर्जन भर यात्री घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर रैपुला पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घना कोहरा होने के बार वाहन चालक समझ नहीं पाये जिससे दुर्घटना हो गई। बताया गया है कि हादसे में कई लोगो को गंभीर चोट पहुंची है जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस बचाव कार्य में जुटी है।
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like