मुख्यमंत्री शिवराज का रीवा के अधिकारियों को दो टूक, जानिए क्या कहा...
मुख्यमंत्री शिवराज का रीवा के अधिकारियों को दो टूक, जानिए क्या कहा... रीवा। दो दिवसीय रीवा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा;
मुख्यमंत्री शिवराज का रीवा के अधिकारियों को दो टूक, जानिए क्या कहा…
रीवा। दो दिवसीय रीवा प्रवास पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रीवा में अधिकारियों की बैठक लेते हुये दो टूक में यह कहां तो मौजूद अधिकारियों में सन्नाटा पसर गया। अपने रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विकास कार्यो का प्रजटेंशन देखते हुये अधिकारियो की जमकर क्लास ली थी।
रीवा में दलित महिला ने सीएम से मांग लिया कुछ ऐसा कि मुख्यमंत्री नही कर पाये पूरा..
ज्ञात हो कि इन दिनों मुख्यमंत्री हर क्षेत्र में कसावट लाने के लिये न सिर्फ खुले मंच से बोल रहे है बल्कि बैठक में भी उनके तेवर सख्त देखे जा रहे है।
पंचवर्षीय कार्य योजना की समीक्षा
रीवा प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री नगर निगम के द्वारा तैयार की गई पंचवर्षीय कार्य योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होने कहां कि इस तरह की कार्य योजना धरातल पर भी उतारना होगा। जिससे लोगो को लाभ मिल सके। उन्होने कहां कि कार्ययोजना की एक प्रति वे रखेगे और इसकी समीक्षा की जायेगी।
माफिया से मुक्त कराना पहला काम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहां कि माफिया से मुक्त कराना पहला लक्ष्य होना चाहिये। भू-माफिया, शराब माफिया एंव शिक्षा व स्वस्थ माफिया, हर क्षेत्र माफियाओं से मुक्त हो तभी आम जन मानस को राहत मिलेगी।
प्रशासनिक कसावट: सीएम शिवराज का सतना में बड़ा ऐलान, अगर पटवारी गैरहाजिर हुआ तो कलेक्टर..
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग हुई तेज, चुरहट के लिए रवाना हुआ 300 कारों का काफिला
कटनी : कार में ढोई जा रही 94 हजार की शराब पकड़ाई, आरोपी गिरफतार, 5 लाख की कार जब्त