सतना: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की मौत पति गंभीर, भीड़ ने किया चक्काजाम
Satna News: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की जहां मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया।;
Satna News: ट्रक की ठोकर से बाइक सवार महिला की जहां मौत हो गई वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल पर चक्काजाम कर दिया। जिसके कारण यहां आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइस के बाद आवागमन शुरू हुआ। गौरतलब है कि चक्काजाम के कारण तकरीबन 2 घंटे तक यहां आवागमन बाधित रहा। यह हादसा सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत सतना-मैहर बाईपास में डीपीएस मोड़ के समीप मंगलवार की शाम 7 बजे का बताया गया है।
बताया गया है कि बांधी गांव की निवासी केशकली कोल 47 वर्ष अपने पति शारदा प्रसाद कोल के साथ बाइक में सवार होकर रीवा से अपने घर बांधी जा रही थी। डीपीएस मोड़ के समीप पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार केशकली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति घायल हो गया। घायल पति को उपचार के लिए सतना जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है। घटना के बाद से आरोपी ट्रक चालक वाहन सहित फरार बताया गया है।
राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने गया था शहडोल
बताया गया है कि युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक में सवार होकर रीवा गया था। रीवा में अपने रिश्तेदार के यहां बाइक खड़ा करने के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ शहडोल में राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने बस से शहडोल गया। बीती शाम वापस आने के बाद युवक रीवा से बाइक में सवार होकर बांधी अपने घर जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही वह सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया।
मौके पर पहुंचा पुलिस अमला
डीपीएस के समीप हुए सड़क हादसे के बाद स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए। लोगों ने लाश को सड़क में रखने के बाद चक्काजाम लगा दिया। पुलिस को जैसे ही चक्काजाम का पता चला मौके पर भारी पुलिसबल पहुंच गया। लोग आरोपी चालक को पकड़ने के साथ ही मुआवजा की मांग कर रहे थे। सीएसपी महेन्द्र सिंह की समझाइस के बाद लोगों ने चक्काजाम समाप्त किया। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। गौरतलब है कि मौके पर कोलगवां थाना प्रभारी एसएम उपाध्याय, कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान सहित अन्य पुलिसकीर्म मौजूद रहे।