एमपी सरकार की बड़ी तैयारी, कर्मचारियों को उनके विभाग में मिलेगा बड़ा पद
एमपी के कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर कमेटी ने अपनी पॉलिसी को अंतिम रूप दे दिया है।
MP Employees Promotion News: मध्य प्रदेश की शिवराज सराकर ने एमपी के कर्मचारियों को मिलने वाले प्रमोशन को लेकर तैयारी कर ली है और कमेटी अपनी तैयार पॉलिसी को अंतिम रूप दे दिया है। जिससे माना जा रहा है कि प्रदेश के सरकारी विभागों में वर्षो से काम करने वाले कर्मचारियों को उनके विभाग में अब बड़ा पद मिलेगा।
कमेटी ने दिया फाइनल टच
खबरों के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा की चेयरमैनशिप में मंत्री परिषद समिति का गठन किया गया था। कमेटी ने प्रमोशन की पॉलिसी फाइनल कर ली है। इसके लिए कमेटी ने कई बार मीटिंग की है।
कमेटी ने कर्मचारी नेताओं से की चर्चा
सरकार के मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा की अध्यक्षता वाली मंत्री परिषद समिति ने मध्य प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों को प्रमोशन का रास्ता निकालने के लिए कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक कर चुकी है। सरकार ने कहा है कि किसी एक कॉमन मिनिमम एजेंडे पर वे सहमत हो जाएं। कर्मचारी नेताओं ने स्वतंत्रता पूर्वक अपने विचार और शर्तें रखी। अब प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
बैठक के बाद कैबिनेट में रखा जाएगा प्रस्ताव
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव का कहना है कि समिति की बैठक जल्द होगी। इसके बाद प्रमोशन पॉलिसी को मंजूरी के लिए कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।