BIG NEWS: MP में कहाँ ढील और कहां किया जाएगा सील, पूरा प्लान तैयार
BIG NEWS: MP में कहाँ ढील और कहां किया जाएगा सील, पूरा प्लान तैयारभोपाल. MP में लॉकडाउन 4.0 कैसा होगा, क्या नियम होंगे, कहां ढील दिया जाएगा
BIG NEWS: MP में कहाँ ढील और कहां किया जाएगा सील, पूरा प्लान तैयार
भोपाल. MP में लॉकडाउन 4.0 कैसा होगा, क्या नियम होंगे, कहां ढील दिया जाएगा और किन इलाकों को पूरी तरह सील किया जाएगा? ऐसे कई सवाल हैं, जो सबके मन में उठ रहे हैं। आज 15 मई है और आज ही ड्राफ्ट तैयार कर शिवराज सरकार उसे केंद्र को भेजेगी ताकि 17 मई से पहले लॉकडाउन 4.0 का रूप रेखा तैयार किया जा सके।
क्या है ‘Pradhanmantri Mudra Yojna’, कैसे उठाएं इसका लाभ? जानिए…शिवराज सरकार ने मांगे थे सुझाव
ड्राफ्ट तैयार करने के लिए शिवराज सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्रियों, विपक्ष के नेता, धर्मगुरु, मीडिया और अफसरों से लंबी बात की थी और उनसे सुझाव भी मांगे थे। इन्हीं सुझावों के आधार पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और कैबिनेट में चर्चा करने के बाद उसे केन्द्र सरकार को भेजी जाएगी।
प्रधानमंत्री को घरों और धर्मस्थलों से सोना निकलवाने की सलाह देना पूर्व मुख्यमंत्री को पड़ रहा भारी, बुरे फंसे
क्या हो सकता है?
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर हाल में सभी को करना होगा
- शॉपिंग मॉल को लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है, एक दिन बीच कर खोला जा सकता है।
- कंटेनमेंट जोन से बाहर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है
- होटल और रेस्तरां में होम डिलीवरी और पार्सल की अनुमति दी जा सकती है।
- बड़े धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर फिलहाल पाबंदी ही रहेगी।
- निजी दफ्तरों को खोलने की अनुमति के साथ-साथ संख्या बल को लेकर फैसला हो सकता है।
- रेड जोन में आने वाले इलाकों में सख्ती रहेगी, यहां पर पहले की तरह ही लॉकडाउन रह सकता है।
- ग्रीन जोन वाले इलाकों में यातायात की सुविधा दी जा सकती है।