MP Agniveer Bharti 2023 को लेकर बड़ी खबर, Physical Test को लेकर Update, बदला गया सेंटर, जानें
MP Agniveer Bharti Physical Exam Center News: शारीरिक परीक्षा अगस्त के आखिरी हफ्ते में जाना होगा भोपाल
MP Agniveer Bharti 2023 Physical Exam News: भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के वहत शारीरिक परीक्ष अगस्त के आखिरी सप्ताह से शुरू होगी। इस बार शारीरिक प्रवीण्यता परीक्षा की लेकर सबसे बड़ा बदलाव हुआ है। यह परीक्षा भोपाल में होगी।
बता दें की इससे पहले ग्वालियर, सागर, छतरपुर, शिवपुरी जिले में शरीरिक भर्ती परीक्ष हुआ करती थी। पहली बार ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय द्वारा किसी दूसरे भर्ती सेंटर के जिले में शरीरिक परीक्ष करवाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर के सेना भर्ती कार्यालय के तहत प्रदेश के 14 जिले आते हैं। इसमें भोपाल शामिल नहीं है।
दरअसल भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में इस साल बदलाव कर पहले लिखित परीक्षा करवाई गई। ग्वालियर स्थित सेना भर्ती कार्यालय को करीब 400 पदों पर भर्ती करना है। इसके चलते 21 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
अब उन्हीं की शारीरिक प्रवीणता परीक्षा होगी। सेना के अधिकारियों ने बताया बीते रोज इस संबंध में बैठक में तय हुआ अगस्त के आखिरी सप्ताह से शारीरिक परीक्षा शुरू हो जाएगी। एक दिन में औसतन 500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सत से 10 दिन परीक्षा चलेगी। इसके बाद उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट होगा। परीक्ष भोपाल में करवाई जाएगी। शेड्यूल जारी होते ही अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। उन्हें ई-मेल से प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे।
इन जिलों के अभ्यर्थियों को जाना होगा भोपाल
ग्वालियर, शिवपुरी, भिंड मुरैना, दतिया, स्येपुर, अशोकनगर, गुना, दमोह, टीकमगढ़, उतरपुर, सागर, निवाड़ी पन्ना जिले के अभ्यर्थियों को परीक्षा देने भोपाल जाना होगा।