BIG NEWS: मध्यप्रदेश में जल्द होगी पुलिस की भर्ती, आदेश हुआ जारी, पुलिस के लिए बनेगा अलग अस्पताल
मध्यप्रदेश में जल्द पुलिस की भर्ती होगी ऐसा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा और आरक्षक भर्ती की फाइल में सिग्नेचर कर जल्द काम शुरू करने को कहा है. आपको बता दे की पुलिस की भर्ती लगभग 3 साल से अटकी थी साथ ही गृहमंत्री ने पुलिस के लिए अस्पताल बनाने का तोहफा दिया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में बनने वाले पुलिस हॉस्पिटल में आरक्षक से लेकर गृहमंत्री और पुलिस महानिदेश अपना इलाज करा सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में एसडीआरएफ हेड क्वार्टर में ऑफिसर्स मेस का उद्घाटन करते हुए होमगार्ड जवानों को भी सौगात दी थी। तब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया था कि शासन ने होमगार्ड जवानों की सेवा अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है । उन्होंने होमगार्ड जवानों को नियमित मानदेय का तोहफा देते हुए ये भी जानकारी दी थी कि अब होमगार्ड जवानों को हर महीने नियमित मानदेय मिलेगा।