सतना में बड़ा हादसा: पत्थर लोड हाइवा पलटा, 5 दबे, पढ़िए पूरी खबर
सतना में बड़ा हादसा: पत्थर लोड हाइवा पलटा, 5 दबे, पढ़िए पूरी खबर रीवा। सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास पत्थर से;
सतना में बड़ा हादसा: पत्थर लोड हाइवा पलटा, 5 दबे, पढ़िए पूरी खबर
रीवा। सतना जिले के नादन देहात थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास पत्थर से लोड हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसकी चपेट में आकर पांच श्रमिक में नीचे दब गये।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी मैहर हिमाली सोनी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से हाइवा के नीचे दबे लोगांे को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया। जिन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रीवा: पटाखों में देवी-देवताओं के प्रिंट चित्र को लेकर हंगामा, बताया अपमान
हाइवा किन हालातों में पलट गया यह ज्ञात नहीं हो सका है। बताया जाता है कि यहां अवैध उत्खनन का कारोबार काफी तेज से चलता है। जहां दिन रात भारी वाहन आते जाते रहते हैं तथा श्रमिक अवैध उत्खनन में लगे हुए हैं। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
पेड़ से लटकता मिला अज्ञात शव
हनुमना थाना के खटखरी चैकी अंतर्गत बघेला माही टोला में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पलाश के पेड़ से लटकता देखा गया। जिसकी उम्र 50 वर्ष के आसपास बताई गई है। पुलिस और एफएसएल टीम घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
सीधी: पुलिस अधीक्षक की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 4 उपनिरीक्षक के साथ 56 पुलिस कर्मियों में फेरबदल
सीधी: गोबर बन रहा रोजगार का साधन, महिलाए तैयार कर रही गोबर से दीपक