अब ग्वालियर और झांसी में भी होगा भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन का स्टॉपेज, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेलमंत्री को लिखा था पत्र
रानी कमलापति (भोपाल) से नई दिल्ली तक एक अप्रैल से शुरू होने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अब ग्वालियर और झांसी स्टेशन में भी होगा.;
रानी कमलापति (भोपाल) से नई दिल्ली तक एक अप्रैल से शुरू होने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉपेज अब ग्वालियर और झांसी स्टेशन में भी होगा. पहले ये दोनों ही स्टेशन ट्रेन के स्टॉपेज स्टेशन की लिस्ट में नहीं थें. ग्वालियर और झांसी में वंदे भारत ट्रेन के स्टॉपेज के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा था.
आगामी एक अप्रैल 2023 से भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से नई दिल्ली के बीच वंदे भारत सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. इन दोनों स्टेशनों के बीच आगरा में ट्रेन का ठहराव तय था, लेकिन ट्रेन रूट में पड़ने वाले ग्वालियर और झांसी रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं होना था.
ग्वालियर और झांसी स्टेशन में रानी कमलापति (भोपाल) से नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन (Rani Kamlapati - New Delhi Vande Bharat Train) के ठहराव की मांग हो रही थी, जिसके बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से दोनों स्टेशनों में ट्रेन के स्टॉपेज की मांग की थी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से चर्चा की. जिसके बाद बुधवार शाम इन दोनों स्टेशनों में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव के लिए रेल मंत्रालय द्वारा जरुरी मंजूरी दे दी गई है. जल्द ही इसे लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा