सावधान: ATM से निकल रहे 500 की जगह 100 की नोट. पढ़िए नहीं तो होगी देर...
रीवा: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में चौका देने वाला मामला सामने आया है. आपको बता दे की अगर आप ATM से पैसे निकालने जा रहे है तो ये खबर आपको पढ़ना बहुत जरूरी है. आजकल एटीएम में हो रहे फ्रॉड से लोगो का बच पाना बहुत ही मुश्किल लगता है.
ऐसा ही एक मामला सीधी का जहां चुरहट में एसबीआइ एटीएम बूथ से बडख़रा निवासी दृगेन्द्र सिंह रुपए निकालने पहुंचे। यहां पर उन्होंने पहले दस हजार रुपए निकाले जिसमें सभी नोट सही निकले। इसके बाद पांच हजार रुपए और निकाला जिसमें खाते से बैलेेंस तो पूरे पांच हजार का कट गया लेकिन 4200 रुपए मिले। इसमें 500 के नोटों के बीच दो नोट 100 रुपए के थे। इसकी शिकायत उन्होंने पहले अपने एटीएम कार्ड में लिखे नंबर पर की लेकिन वहां से बताया गया कि दूसरे बैंक का एटीएम है वहां शिकायत करनी होगी।
इस तरह के मामले हमेशा सुनाने को आते है बैंक भी ग्राहकों को फ्रॉड से बचने के उपाय देता रहता है. आपको बता दे की इस तरह की लूट से बचने के लिए बैंक से समपर्क करे और किसी भी मैसेज और फ़ोन का रिप्लाई खुद न करे. आपको ज्ञात होगा की बैंक कभी भी अपने ग्राहकों को फ़ोन नहीं लगता है.