DAVV: छात्रों के लिए बुरी खबर, देवी अहिल्याबाई विवि में फीस बढ़ने के आसार

देवी अहिल्याबाई विवि (Devi Ahilyabai University) में फीस बढ़ने वाली है।

Update: 2022-03-21 09:19 GMT

Devi Ahilyabai University

DAVV Fees Hike News: देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौरअपनी अध्ययनशालाओं में संचालित कोर्स की फीस बढ़ा सकता है। फीस बढ़ाने को लेकर विभिन्न विभागों के विभागध्यक्षों ने विवि कुलपति प्रो. रेणु जैन को सुझाव भी दिया है। बताया गया है कि तकरीबन 8 से 10 प्रतिशत फीस में वृद्धि हो सकती है। हालांकि स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा के बाद एडमीशन सेन को प्रस्ताव भेजना है।

उसके लिए विभागाध्यक्षों से राय ली जानी है। गौरतलब है कि कोरोनाकाल में हर व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इसीलिए विवि द्वारा भी सत्र 2020-21 में फीस में वृद्धि नहीं की गई थी। हालांकि उक्त दो साल में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी ऑनलाइन हुई थी। जिससे विवि का खर्चा भी कम हुआ था।

क्यों बढ़ाई जाएगी फीस

कोरोना संक्रमण की रफतार कम होने के कारण अब विवि में ऑफलाइन पढ़ाई हो रही है। जिससे विवि का खर्चा भी बढ़ा है। इस कारण से फीस बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। कुछ बडे़ विभागों ने फीस बढ़ाने को लेकर कुलपति को सुझाव भी दिया है। विवि प्रशासन भी इस ओर ध्यान देने लगा है। क्योंकि कई विभागों के कई भवन का निर्माण और नवीनीकरण करना है। विवि के पास भवन निर्माण के लिए बजट का आभाव है। शेष राषि विभागों को जुटाना है। माना जा रहा है कि फीस बढ़ाने को लेकर यह भी एक वजह हो सकती है।

इनका कहना है

विवि कुलपति डो. रेणु जैन ने बताया कि फीस बढे़गी या नहीं इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। हालांकि कुछ विभागों से इस संबंध में चर्चा हुई है। जल्द ही विभागाध्यक्षां की एक बैठक बुलाकर फीस से जुडे़ मामले में चर्चा की जाएगी। एडमीशन सेल को भी विभागों से राय लेने के लिए कहा गया है।

Tags:    

Similar News