17 वर्ष की कम उम्र के प्रेमी पर ऐसे फिदा हुई महिला कि उठा लिया बड़ा कदम...
17 वर्ष की कम उम्र के प्रेमी पर ऐसे फिदा हुई महिला कि उठा लिया बड़ा कदम...सागर। कहते है प्रेम जब परवान चढ़ता है तो वह न तो उम्र देखता और न ही;
17 वर्ष की कम उम्र के प्रेमी पर ऐसे फिदा हुई महिला कि उठा लिया बड़ा कदम…
सागर। कहते है प्रेम जब परवान चढ़ता है तो वह न तो उम्र देखता और न ही रिश्ते नाते। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सागर जिले से सामने आया हैं। जंहा अपने से 17 वर्ष की कम उम्र के प्रेमी के साथ महिला रफ्फूचक्कर हो गई।
बताया था अपना भतीजा
करवां चौथ के दिन उसका 18 वर्षीय प्रेमी महिला के घर पहुचा था। तब महिला ने उसे अपना भतीजा बताया। कंम उम्र होने के कारण घर के लोगो शंका नही हुई। वही महिला ने खाने में नशीली दवा मिलाकर सभी को खिला दिए और सभी के सोते ही वह प्रेमी के साथ चली गई।
रीवा: भीषण सड़क हादसे में चार लोगो की घटनास्थल पर हुई मौत, दो गम्भीर
मायके से हुई थी जान पहचान
बताया जा रहा है कि महिला का मायाका छिदंवाड़ा में है। उसका प्रेमी मायके में उसके घर के पास ही रहता है। जिसके चलते दोनों की जान पहचान हो गई थी। महिला का जब विवाह हुआ था उस समय युवक की उम्र 3 वर्ष की थी। उसके युवावस्था में पहुचे ही दोनो की ऑखे चार हो गई और मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया। युवक के बालिंग होते ही दोनों ने योजना के तहत यह कदम उठा लिए।
महिला के घर वालो ने थाने में की शिकायत
महिला के गायब होने की शिकायत घर वालो ने थाना में की है। उन्होने शिकायत में पुलिस को बताया कि महिला नशीली दवा खिलाकर सभी को बेहोष कर दी थी और घर में रखा हुआ पैसा,आभूषण और बाइक सहित अन्य सामान ले गई है। महिला अपने साथ छोटे पुत्र को भी ले गई है जबकि बड़ा बेटा घरवालो के पास है।
दिहाड़ी कर्मचारी के दिन होगे अच्छे, हाईकोर्ट ने दिए निर्देश : JABALPUR NEWS