हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS

हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS राष्टीय राजमार्ग में वाहन जहां 100 किलोमीटर की गति से;

Update: 2021-02-16 06:42 GMT

हाइवे का निर्माण होने के बाद से बदहाल हैं एप्रोच सड़कें, पैदल चलना मुश्किल : REWA NEWS

रीवा (REWA NEWS) । राष्टीय राजमार्ग में वाहन जहां 100 किलोमीटर की गति से चल रहे हैं वहीं उनकी एप्रोच सड़कें पैदल चलने के लायक नहीं बची हैं। सड़कों पर धूल और गड्ढे से नगरवासियों का जीना हराम है। बीते कई सालों से एप्रोच सड़क बनाने के लिये सिर्फ एजेंसियां बदलती रही हैं लेकिन इनका निर्माण नहीं हो सका है। अब लोक निर्माण विभाग एक बार फिर राष्टीय राजमार्ग को जिम्मेदारी सौंपी है।

राष्टीय राजमार्ग ने डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार से राशि की मांग की है। जानकारी अनुसार रीवा-हनुमना, मनगवां-चाकघाट फोरलेन सड़क निर्माण के दौरान नगरीय निकायों से सड़क हटाकर बाईपास बनाया गया है। इससे राष्टीय राजमार्ग की सड़क नगरीय निकायों को सौंपी जानी थी लेकिन इससे पहले इन सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने वन टाइम राशि दिया जाना था लेकिन 2013 से फोरलेन निर्माण के दौरान खराब हुई यह सड़क अब तक नहीं बन पाई हैं।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री का फरमान जारी, अब डक्टरों को रोगी के ओपीडी पर्चे पर लिखना होगा अपना नाम और मोबाइल नम्बर, अन्यथा ….

इन सड़कों के कांक्रीट निर्माण कर भूतल परिवहन को दिया जाना था लेकिन अभी तक आवंटन नहीं मिलने से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। जिससे बदहाल एप्रोच सड़कों में लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया है।

उखड़ चुकी पूरी सड़क

जानकारी अनुसार ज्यादातर एप्रोच सड़कें उखड़ चुकी हैं। लोगों ने विरोध किया तो सड़कों पर मिट्टी डाल दी गई जिससे बारिश होने पर और भी परेशानी खड़ी हो गई। इसके बाद सड़कों में उड़ने वाली धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। एप्रोच सड़कों में हनुमना पहुंच मार्ग, देवतालाब पहुंच मार्ग, मऊगंज पहुंच मार्ग, मनगवां पहुंच, कटरा पहुंच मार्ग, गढ़, गंगेव सहित अन्य एप्रोच मार्गों की हालत बदतर है।

फूड प्वाॅयजनिंग से एक ही परिवार के 6 लोग बीमार, एक की हालत गंभीर, एसएस मेडिकल कालेज रीवा रेफर

यूपी से 40 लोगों को लेकर रीवा आ रहा वाहन पलटा, एक मृत, दो दर्जन घायल

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News