नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई.नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक : SATNA NEWS
नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई.नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक : SATNA NEWS सतना। नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय नगरीय प्रशासन
नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय के ई.नगरपालिका पोर्टल से होंगे लिंक : SATNA NEWS
सतना। नगरीय निकायों के सभी खाते संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास के ई.नगरपालिका पोर्टल से लिंक किये जायें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास नीतेश व्यास ने यह निर्देश सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिये हैं। उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अनावश्यक बैंक खातों को बंद कर लेखा नियमों के अन्तर्गत प्रावधानित खाते ही संधारित किये जाएं।
अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि नगरीय निकायों में सभी प्रकार के आय.व्यय ई.नगरपालिका के आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही किये जायें। कैशबुक, बैलेंस शीट तथा लेखांकन संबंधी सभी कार्य ई.नगरपालिका पोर्टल से ही करें। नगरीय निकायों में एक ही कैशबुक संधारित की जाये तथा प्रत्येक योजना के लिए अलग.अलग लेजर संधारित करें। ऐसी योजनाएँ जो अब नगरीय निकायों द्वारा संचालित नहीं की जा रही हैं, उनकी शेष राशि संबंधित विभाग अथवा संचालनालय नगरीय प्रशासन एवं विकास को वापस करें।
भू-माफिया के खिलाफ चला प्रशासन का बुल्डोजर, नशा तस्कर का गिराया अवैध निर्माण- Rewa News
वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए 4 जनवरी तक जमा होंगे अनुरोध प्रस्ताव हिंसा से प्रभावित एवं संघर्षरत महिलाओं एवं बालिकाओं को एक ही स्थान पर अस्थायी आश्रय, पुलिस.सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सकीय सहायता एवं विधिक, साइको.सोशल परामर्श का सपोर्ट प्रदाय किये जाने के लिए प्रदेश अंतर्गत 52 जिलों में जिला मुख्यालयों पर वन स्टॉप सेंटर संचालित किये जा रहे हैं।
समस्त 52 वन स्टॉप सेंटर्स अंतर्गत शासन द्वारा स्वीकृत मानव संसाधन ;केसवर्कर, परामर्शदाता, आईटी वर्कर, बहुद्देशीय कार्यकर्ता तथा सुरक्षाकर्मी के पदों की पूर्ति जिला कलेक्टर द्वारा अशासकीय समाजसेवी संस्थाओं से अनुरोध प्रस्ताव प्राप्त कर आउटसोर्स के माध्यम से की जाना है।
अशासकीय समाजसेवी संस्थाओं की योग्यता, अनुभव, चयन मापदंड, मानव संसाधन की योग्यता, मानव संसाधन के अनुभव, मानदेय आदि की जानकारी के लिए अनुरोध प्रस्ताव ;आरएफपी प्रारूप विभागीय पोर्टल, वेबसाइट या संबंधित जिले की एनआईसी वेबसाइट या संबंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी ;महिला एवं बाल विकास, कार्यालय से शासकीय कार्य दिवसों ;कार्यालयीन समयावधि में प्राप्त किया जा सकता है।
इच्छुक अशासकीय समाजसेवी संस्थायें अपने अनुरोध प्रस्ताव सम्बंधित जिले के जिला कार्यक्रम अधिकारी ;महिला एवं बाल विकास कार्यालय में वांछित विवरण अनुसार प्रस्तुत कर सकते हैं। अनुरोध प्रस्ताव जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय या पोर्टल से 4 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे।
MP News : लेनदेन में एमपी के दो इंस्पेक्टर एवं एक आरक्षक दिल्ली में गिरफ्तार, विभाग ने किया सस्पेंड
मार्शल हाइड्रल पावर कम्पनी पूर्वा फाल में बनायेगी 25 मेगावाॅट बिजली, जल्दी ही लगेगा संयंत्र