प्रशासन ने शहर की बहुमंजिला भवन को किया धराशायी, द्वारिका नगर में हुई कार्रवाई...: REWA LOCAL NEWS
प्रशासन ने शहर की बहुमंजिला भवन को किया धराशायी, द्वारिका नगर में हुई कार्रवाई...: REWA LOCAL NEWS नगर पालिक निगम प्रशासन ने
प्रशासन ने शहर की बहुमंजिला भवन को किया धराशायी, द्वारिका नगर में हुई कार्रवाई…: REWA LOCAL NEWS
रीवा (REWA LOCAL NEWS) । नगर पालिक निगम प्रशासन ने शनिवार को शहर के द्वारिका नगर में स्थित एक बहुमंजिला भवन को धराशायी कर दिया है। इस दौरान ननि प्रशासन के अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहा है।
एमओएस का नही किया गया था पालन
निर्माणाधीन भवन को गिराये जाने के पीछे नगर निगम प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि भवन स्वामी संतोष सोनी के द्वारा भवन निर्माण में एमओएस का पालन नही किया गया और सड़क मार्ग तक निर्माण कार्य करवाया गया है, जबकि नगर निगम ने उक्त नियम के तहत ही भवन निर्माण की मंजूरी दी गई थी।
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्री घायल …: REWA LOCAL NEWS
क्या है एमओएस
बताया जा रहा है कि बहुमंजिला भवन बनाने के दौरान नियमानुसार भवन स्वामी को जमीन का 30 प्रतिशत हिस्सा भवन के चारो ओर छोड़ा जाना चाहिये था। इसके बाद भी भवन स्वामी ने 6 फिट आगे सड़क मार्ग तक कवर करके भवन का निर्माण कार्य करवाया गया है।
युवको ने कहा पूरे रीवा में डकैती करेंगे, बना रहे थे योजना फिर ऐसे लगा ग्रहण.. : Rewa Local News
पत्नियों से नाराज 2 युवको ने कर डाला बड़ा कांड, पढ़िए पूरी खबर : Rewa Local News