विंध्य के सिंगरौली की DM Sampada Saraf ने की थी Actor Sonu Sood की बड़ी मदद, अब KBC 14 में जीते इतने लाख, जानिए
Singrauli DM Sampada Saraf KBC 14: केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची संपदा सराफ गुर्जर (DM Sampada Saraf) जो इस समय मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) की डीएम हैं।
Singrauli DM Sampada Saraf KBC 14 Prize Money: केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची संपदा सराफ गुर्जर (DM Sampada Saraf) जो इस समय मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli District) की डीएम हैं। इसके पहले वह डीएसपी थीं। बाद में यूपीएससी की दूसरी बार परीक्षा देखकर वह डीएम बन गईं। इसी सप्ताह संपदा सराफ गुर्जर का केबीसी एपिसोड रिलीज हुआ हैं। वैसे तो केबीसी में कई कंटेस्टेंट जाते हैं लेकिन संपदा का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है। चर्चा हो भी क्यों ना। इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने स्वयं फोन लगाकर संपदा के सहयोग की हकीकत बयां की।
कौन है Sampada Saraf Gurjar?
हाल के इसी केबीसी एपिसोड में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची संपदा सराफ गुर्जर (Sampada Saraf Gurjar) वर्तमान समय में एमपी के सिंगरौली जिले (Singrauli District) की डीएम (DM) पद पर हैं। इसके पूर्व यह डीएसपी (DSP) थी। पहले ही प्रयास में इनका चयन डीएसपी के लिए हुआ। लेकिन उन्होंने अगले प्रयास में फर्स्ट पोजिशन पाया और आज डीएम बन गई।
Sonu Sood ने किया खुलासा
एपिसोड के दौरान अमिताभ बच्चन फोन के माध्यम से वीडियो कॉल करते हुए सोनू सूद को कनेक्ट करते हैं। जब सोनू सूद ने अमिताभ बच्चन के सामने बैठी संपदा को देखते हैं तो उन्होंने बच्चन जी से कहा कि मैं इन्हें पहले से जानता हूं। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दूसरे लहर के दौरान संपदा ने बड़ी मदद की थी। यह जिले के लोगों का भरपूर मदद कर ही रही थी साथ में ऑक्सीजन संकट के दौरान आसपास के क्षेत्र में भी लोगों की खूब मदद की है।
वही बताया गया कि पहली लहर में भी संपदा ने सोनू सूद की काफी मदद की। सोनू सूद की एक टीम का सदस्य संपदा के संपर्क में रहता था और संपदा ने मानवता की रक्षा के लिए कोरोना जैसी महामारी में काफी मदद की है। केबीसी में पहुंची संपदा शराब गुर्जर सिंगरौली डीएम आज लोगों की जुबान पर हैं।
बिग बी ने कहीं यह बात
केबीसी शो में पहुंचने वाले कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन की खूब खट्टी मीठी बातें हुआ करती हैं। बिग बी का यही स्वभाव लोगों को अपनी और आकर्षित करता हैं। संपदा के इस शो के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। जब चर्चा के दौरान संपदा ने कहा कि वह आपसे मिलना चाहती थीं। तब बिग बी ने हंसते हुए कहा कि आप तो वैसे ऐसे भी मिल सकती थी। क्योंकि परिचय के दौरान संपदा ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले डीएसपी सिलेक्शन क्लियर किया था उसके बाद आज सिंगरौली की डीएम हैं। इन सब जानकारियों के आधार पर बच्चन ने संपदा के लिए कहा कि आप ऐसे भी मिल सकती थी।
320000 जीत पाई संपदा
केबीसी में पहुंची सिंगरौली की डीएम संपदा सराफ गुर्जर ने बहुत बढ़िया खेला। उन्हें 12 लाख 50 हजार रुपए कमा लिए थे। लेकिन 2500000 के लिए पूछे गए सवाल का गलत उत्तर देने की वजह से उन्हें मात्र 320000 ही मिले। लेकिन इतना पाकर भी संपदा अत्यंत प्रसन्न थीं।