एमपी: जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, ₹96000 की रिश्वत लेते कटनी RTO का बाबू ट्रैप

MP Katni Lokayukta Trap News: कटनी में 96 हजार रूपये की रिश्वत लेते कटनी आरटीओ बाबू समेत 2 ट्रैप

Update: 2022-11-19 06:07 GMT

MP Katni Lokayukta Trap News: एमपी में रिश्वत के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। उसी के तहत जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने शुक्रवार की शाम आरटीओ कार्यालय कटनी में बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि आरटीओं कार्यालय में पदस्थ बाबू जीतेन्द्र सिंह सहित उनके एजेन्ट सुखेन्द्र तिवारी एवं रावेन्द्र सिह को 96 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो कार्यालय में पकड़ लिया गया है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

ट्रैक्टरो के रजिस्ट्रेन कराने ले रहे थे रूपये

शिकायत कर्त्ता शैलेन्द्र द्विवेदी ने लोकायुक्त कार्यायल जबजलपुर में शिकायत किए थे कि ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेन कराने के लिए एक लाख रूपये रिश्वत की मांग की गई है। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए बाबू सहित एजेन्टों को रिश्वत के रूपये 96 हजार रूपये लेते पकड़ लिये है।

46 फाइलों को आगे बढ़ाने ले रहे थें रूपये

शिकायत कर्त्ता सुखेन्द्र तिवारी ने बताया कि वह ट्रैक्टर एवं ऑटों मोबाईल एजेन्सी में आरटीओं के काम करवाने के लिए नियुक्त है। वह ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेन का नवीन करण की 46 फाइलों को बनवाने के लिए आरटीओ कार्यालय के बाबू जीतेन्द्र सिंह से सम्पर्क किया था। रिश्वत के लिए लगातार उस पर दबाब बनाया जा रहा था। जिसके चलते वह लोकायुक्त में शिकायत किया था।

एजेन्ट ले रहा था रूपये

लोकायुक्त के अधिकारी दिलीप झड़वड़े ने बताया कि शिकायत कर्त्ता द्विवेदी से आरटीओं के बाबू का एजेन्टे सुखेन्द्र तिवारी रिश्वत के रूपये लेकर रावेन्द्र सिंह को जैसे ही दिया उन्हे पकड़ लिया गया। घूंसखोरी के सभी तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News