ईनामी थानेदार और सिपाही को तलाशने बिहार गई पुलिस टीम का हुआ एक्सीडेंट, कार क्षतिग्रस्त, पुलिस कर्मी बचे : SATNA NEWS
ईनामी थानेदार और सिपाही को तलाशने बिहार गई पुलिस टीम का हुआ एक्सीडेंट, कार क्षतिग्रस्त, पुलिस कर्मी बचे : SATNA NEWS रीवा। सतना जिले के;
ईनामी थानेदार और सिपाही को तलाशने बिहार गई पुलिस टीम का हुआ एक्सीडेंट, कार क्षतिग्रस्त, पुलिस कर्मी बचे : SATNA NEWS
रीवा। सतना जिले के सिंहपुर थाना कांड मामले में आरोपी पांच हजार रुपये के ईनामी निलंबित उपनिरीक्षक विक्रम पाठक को तलाशने गई पुलिस टीम का बिहार में एक्सीडेंट हो गया।
90 घंटे के रेस्क्यू के बाद भी नहीं बच सकी बोरवेल में गिरे प्रहलाद की जिंदगी, CM शिवराज ने की यह अपील…
उपनिरीक्षक दशरथ सिंह की पुलिस टीम दुर्घटना में बाल-बाल बच गई। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई है। फरार उपनिरीक्षक की तलाश में पुलिस टीम दूसरी बार बिहार गई थी। ईनामी दोनों पुलिस कर्मियों को तलाशने पुलिस कई जगह ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।
ज्ञात हो कि सिंहपुर थाने के अंदर पूछताछ के दौरान थानेदार की सरकारी पिस्टल से गोली लगने से युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से थानेदार और आरक्षक फरार हैं। सतना एसपी द्वारा दोनों पुलिस कर्मियों पर 5-5 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है। जिनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है।
इंदौर में सरकारी भूमि पर COMPUTER BABA का अवैध कब्जा हटाया गया, विरोध करने पर बाबा समेत 7 गिरफ्तार