रीवा का एक ऐसा कोविड सेंटर, जहां है घर जैसा माहौल, पढ़िए पूरी खबर
रीवा: कोरोना के जिस तरह तेजी से मामले बढ़ रहे है उसी तरह मरीज़ अस्पताल जाने से भी डर रहा है. संजय गाँधी अस्पताल में कोरोना मरीज़ो की लगातार हो रही मौतों ने हड़कंप मचा कर रख दिया अब तो माहोल ऐसा है की कोई छोटी सी बीमारी होने पर भी मरीज संजय गाँधी अस्पताल जाने से डरने लगे है.
आज हम आपको उस कोविड सेंटर के बारे में बताने जा रहे है जहा का माहौल एकदम घर जैसा है. मरीज़ो के मन में ये चलता रहता है की वो जहा जा रहे वहा कैसी व्यवस्था होगी। ये बड़ा सवाल उनके मन में भय का माहौल पैदा कर देता है.
मरीजों को उपचार के लिए चिरहुला हनुमान मंदिर के पास बनाए गए कोविड केयर सेंटर में रह रहा मरीज़ अपने आपको खुशनसीब समझता है. आपको बता दे की मरीजों की सुविधा के लिए वहां खाने पीने से लेकर मनोरंजन तक का ध्यान रखा गया है.
मरीज़ो के लिए 14 दिन काटना इतना आसान नहीं होता इसलिए इस चीज़ को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए मरीज़ बोर न होये इसलिए सभी तरह की सुविधा रखी गई है.