देश में Corona से 948 मौतें, दिल्ली में CRPF जवान की मौत, इंदौर में आज तीन लोगों ने दम तोड़ा

आंकड़ा 948 पहुंच गया है। दिल्ली में CRPF जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मध्य प्रदेश के इंदौर में 3, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और तेलंगाना

Update: 2021-02-16 06:20 GMT
नई दिल्ली. Corona के संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों का आंकड़ा 948 पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली में CRPF जवान ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पिछले हफ्ते ही वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उधर, मध्य प्रदेश के इंदौर में 3, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और तेलंगाना में 1-1 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

सोमवार को 54 संक्रमितों की मौत हुई थी

सोमवार को 54 संक्रमितों ने मौत हुई थी। महाराष्ट्र में एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 27 मौतें दर्ज की गईं थीं। इसके पहले 22 अप्रैल को 23 संक्रमितों की मौत हुई थी। गुजरात में 11 मरीजों ने दम तोड़ा। मुंबई के बाद अहमदाबाद देश का दूसरा ऐसा शहर बन गया है जहां 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अहमदाबाद में अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है जबकि पूरे गुजरात में अब तक 161 संक्रमितों की मौत हुई है थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा: कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज घर में ही हो सकेंगे Quarantine

संक्रमण से कहां कितनी मौतें ?
राज्य मौतें
महाराष्ट्र 269
गुजरात 162
मध्य प्रदेश 113
दिल्ली 55
राजस्थान 51
आंध्र प्रदेश 31
उत्तर प्रदेश 32
तेलंगाना 26
तमिलनाडु 24
कर्नाटक 20
पश्चिम बंगाल 20
पंजाब 19
जम्मू कश्मीर 08
हरियाणा 05
केरल 03
झारखंड 03
बिहार 02
हिमाचल प्रदेश 02
असम 01
मेघालय 01
ओडिशा 01
पुडुचेरी 01
कुल  948
26 अप्रैल को सबसे ज्यादा 60 मौतें 
तारीख मौतें
22 अप्रैल 37
23 अप्रैल 44
24 अप्रैल 57
25 अप्रैल 37
26 अप्रैल 60
27 अप्रैल 54
टॉप-4 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं
शहर  मौतें
मुंबई 219
अहमदाबाद 109
पुणे 80
इंदौर 63

Similar News