एमपी के साढ़े 7 लाख सरकारी कर्मचारियों को अप्रैल से मिलेगी अच्छी पगार, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश
मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता;
MP DA Hike News: एमपी के लोखों कर्मचारियों को एक अप्रैल से बढ़ा हुआ मंहगाई भत्ता मिलेगा। खबरों के तहत इसके लिए वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
31 प्रतिशत मिलेगा भत्ता
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसके तहत अब कर्मचारियों को 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिलेगा। दरअसल अभी तक कर्मचारियों को 20 प्रतिशत मंहगाई भत्ता मिल रहा था, जबकि केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता दे रही है। यही वजह रही कि एमपी के कर्मचारी भी केन्द्र के समान डीए की मांग कर रहे थें और उनकी मांगों को सरकार ने मान लिया है।
सीएम ने की थी घोषणा
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा में कर्मचारियों के लिए यह बड़ी घोषणा किए थे। जिसमें उन्हे केन्द्र के सामान 31 प्रतिशत डीए दिए जाने की बात कह कर प्रदेश के लाखो कर्मचारियों को बड़ा गिफ्ट देने का ऐलान किया था। इसका फायदा राज्य के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को होगा।