1 करोड़ के गांजा की खेप के साथ 5 आरोपी पकड़ाएं, सतना पुलिस ने की कार्रवाई
लॉकडाउन के दौरान 1 करोड़ से अधिक कीमत के गांजा गांजा की खेप सतना पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही 5 आरोपियों को भी दबोच लिया है। इस बड़ी सफलता
सतना। चाहे कोरोना वायरस हो या कोई भी आपदा, अपराधियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। यहाँ लॉकडाउन के दौरान 1 करोड़ से अधिक कीमत के गांजा गांजा की खेप सतना पुलिस ने पकड़ा है। इसके साथ ही 5 आरोपियों को भी दबोच लिया है। इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन व पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की।
आतंक के खिलाफ छिड़ी जंग में भारत को बड़ी सफलता, इस देश ने सौंपे 22 आतंकी
जानकारी के अनुसार, विगत दिनों थाना उचेहरा में गांजे और शराब की अवैध खेप पकड़े जाने के उपरांत गिरफ्तार आरोपियों से पूंछताछ के दौरान बड़े खुलासे सामने आए। इन महत्तवपूर्ण तथ्यों के आधार पर रियाज इकबाल पुलिस अधीक्षक सतना एवं गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना के निर्देशन एवं हेमंत शर्मा एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन मे थाना पुलिस मैहर, क्राइम स्काव्ड सतना की एक संयुक्त टीमं गठित की गई जो लगातार प्रयास के उपरांत आज शुक्रवार को उडीसा से ट्रक में आ रहे गांजे की बडी खेप को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली।
जानिए पूरा मामला
15 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक क्रमांक CG- 04- DA- 3388 में कटनी की तरफ से गांजा लोड होकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा गठित टीम ने बताये स्थान पर ट्रक का इंतजार करते रहे जो रात्रि करीबन 3 बजे पहुंचा इसके बाद टीम ने उसे घेरावंदी कर रोक लिया। जिसमें से 1 व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई, जिसमें 73 बोरियों मे कुल 08 क्विंटल मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसे जब्त कर आरोपी ट्रक चालक गोपाल साहू से गांजा के संबंध मे पूंछताछ की गई। उसने बताया कि वह ट्रक में सब्जी के खाली कैरेट ट्रक की बाडी में किनारे से जमाकर अति आवश्यक खाद्दान सामग्री परिवहन करने के नाम गांजा की खेप कुख्यात तस्कर अनूप उर्फ जस्सा जायसवाल के द्वारा कनडेक्टर भैय्यन कुशवाहा एवं लेवर मजदूर बाल्मीक कोल, राजू कोल, सोनू चौधरी के साथ उड़ीसा से गांजा लेने के लिए भेजना बताया तथा गुड्डू उर्फ रामफल कुशवाहा निवासी पोंडी के द्वारा गांजे की डिलेवरी लेने हेतु आना बताया। आरोपियों को धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से मौके से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 360/20 कायम किया गया है।
क्या है ‘Pradhanmantri Mudra Yojna’, कैसे उठाएं इसका लाभ? जानिए…
पकड़े गए अपराधी
1. गोपाल साहू पिता विनोद साहू 43 वर्ष निवासी कलारा कोठा थाना कान्टामल जिला बौध उडीसा 2. भैय्यन कुशवाहा पिता बजूरीलाल कुशवाहा 34 वर्ष निवासी लालपुर नागौद 3. सोनू चौधरी उर्फ मानेन्द्र पिता रामजस चौधरी 22 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद 4. बाल्मीक कोल पिता सुखुआ कोल 28 वर्ष निवासी डुडहा थाना नागौद 5. राजू कोल पिता मंगलिया कोल 24 वर्ष निवासी लालपुर नागौद
पुलिस टीम को इस सराहनीय कार्य के लिए मिलेगा पुरस्कार
पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा व पुलिस अधीक्षक सतना द्वारा इस उल्लेखनीय सफलता पर पूरी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस टीम में निरीक्षक डीपी सिंह चौहान, थाना प्रभारी मैहर, उनि सुंधांशु तिवारी, उनि अजीत सिंह, उनि एस के झारिया, उनि विशन सिंह126 शिवम तिवारी, 815 अनिल सिंह, 624 पंकज मिश्रा, 522 जीतेन्द्र, 136 नागेन्द्र यादव, 688 त्रिभुवन नारायण मिश्रा, प्र.आर. दीपेश, आर. वीपेन्द्र मिश्रा, बृजेश सिंह,अरविन्द सिंह, रमाकांत तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, जगदीश मीणा, मानवेन्द्र सिंह, राहुल सिंह इस बड़ी सफलता में शामिल रहे।
ख़बरों की अपडेट्स पाने के लिए हमसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जुड़ें:
Facebook, Twitter, WhatsApp, Telegram, Google News, Instagram