मध्यप्रदेश के 49 जिले जहां नहीं है E-PASS की जरूरत, खुल कर करे यात्रा...
भोपाल : LOCKDOWN 4.0 में मध्यप्रदेश के CM SHIVRAJ ने साफ़ कर दिया है की कोरोना के कारण हमारी दिनचर्या में कोई बदलाव नहीं होगा और हर जिले में कामकाज में कोई भी परेशानी नहीं आएगी. जिलों में 3 जिले छोड़कर E-PASS की आवस्यकता कही नहीं होगी.
मुख्यमंत्री शिवराज ने 49 जिलों में ई पास की सुविधा की आवश्यकता में ढील प्रदान करते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। भोपाल, इंदौर और उज्जैन को छोड़कर अन्य 49 जिलों में ई पास की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावे प्रदेश से जाने या अन्य राज्यों से मध्य प्रदेश आने वाले लोगों को लिए ई-पास की सुविधा पहले की तरह ही होगी। ग्रीन टू ग्रीन जिलों में आसानी से यात्रा कर सकेंगे और बीच में रेड जोन भी पड़ेगा लेकिन उसमे पास की कोई आवस्यकता नहीं होगी.