एमपी: विंध्य के इस जिले की 4 ट्रेनें 26 जुलाई तक रद्द, दिल्ली-भोपाल का सफर हुआ मुश्किल

जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) डीआरएम द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर सिंगरौली (Singrauli) से चलने वाली 2 जोड़ी यानी कि 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Update: 2022-07-16 08:19 GMT

विंध्य समेत पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ी खबर है। बता दें कि जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) डीआरएम द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर सिंगरौली (Singrauli) से चलने वाली 2 जोड़ी यानी कि 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इन ट्रेनों के रद्द हो जाने से सिंगरौली तथा उस रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों को अब प्रदेश तथा देश की राजधानी का सफर मुश्किल से भरा हो जाएगा। क्योंकि सिंगरौली से चलने वाली भोपाल और दिल्ली की ट्रेन के अप और डाउन का संचालन रोका गया है।

चल रहा है इंटरलॉकिंग का कार्य

जबलपुर डीआरएम द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पता चलता है कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ओर से नान इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है। ऐसे में सिंगरौली से प्रारंभ होकर चलने वाली दो गाड़ी सिंगरौली- भोपाल तथा सिंगरौली- निजामुद्दीन को रेल प्रशासन ने रद्द कर दिया है। बताया जाता है कि 16 जुलाई से 26 जुलाई के बीच इन दोनों ट्रेनों में अप और डाउन यात्रा प्रभावित रहेगी।

ट्रेन जिन्हें रद्द किया गया है

22165 भोपाल-सिंगरौली 16 जुलाई, 20 जुलाई एवं 23 जुलाई।

22166 सिंगरौली-भोपाल 19 जुलाई, 21 जुलाई एवं 26 जुलाई।

22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन 17 जुलाई एवं 24 जुलाई।

22 168 निजामुद्दीन सिंगरौली 18 जुलाई एवं 25 जुलाई। को ऊपर दी गई सभी ट्रेनें रद्द रहेगी।

Tags:    

Similar News