सैनिक स्कूल रीवा के 32 छात्रों का NDA में प्रवेश, बढ़ाया जिले का मान
सैनिक स्कूल रीवा के 32 छात्रों का NDA में प्रवेश, बढ़ाया जिले का मान रीवा। रीवा जिले का एक बार फिर मान बढ़ गया है। सफ़ेद शेर के नाम से देश दुनिया भर में;
सैनिक स्कूल रीवा के 32 छात्रों का NDA में प्रवेश, बढ़ाया जिले का मान
रीवा। रीवा जिले का एक बार फिर मान बढ़ गया है। सफ़ेद शेर के नाम से देश दुनिया भर में ख्याति प्राप्त रीवा जिला इस बार सैनिक स्कूल रीवा के 32 छात्रों ने NDA की यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय सहित जिले को गौरवान्वित किया है।
इन सफल 32 छात्रों में 19 छात्र वर्तमान बैच के हैं तथा शेष 13 छात्र पिछले बैच के हैं। ज्ञात हो की इन सभी छात्रों को निर्देशानुसार परीक्षा के अगले चरण एसएसबी में सम्मिलित होना होगा।
MP सरकार ने राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को फिर से खोलने पर लिया ये फैसला
जो कि कई चरणों में आयोजित की जाएगी जिसमेँ मुख्य रूप से कहानी लेखन, ग्रुप डिस्कशन, ग्रुप टास्क, साक्षात्कार इत्यादि होंगे।
कर्नल राजेश बेंदा, प्राचार्य सैनिक स्कूल रीवा नें सभी सफल छात्रों को समस्त विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाए दी । उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
दो युगल प्रेमी के बीच आया परिवार तो प्रेमी महिला ने कर डाला कांड, पढ़ कर आप रह जाएंगे हैरान..
दुर्घटनाओं से कांपा सतना, ट्रक से भिड़ी पिकअप, दवा व्यापारी की मौत..
MP: गांवों को मिली आजादी, अब ग्रामीणों को मिलेगा जमीनों का मालिकाना हक़..
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like करें