जल्द चलेगी 200 Train, मिली हरी झंडी, शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
जल्द चलेगी 200 Train, मिली हरी झंडी, शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग भोपाल। कोरोना महामारी के बीच देश में लॉक डाउन 4 चल रहा है। इस बीच यात्रियों की;
जल्द चलेगी 200 Train, मिली हरी झंडी, शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
भोपाल। कोरोना महामारी के बीच देश में लॉक डाउन 4 चल रहा है। इस बीच यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की बड़ी घोषणा करते हुए 200 और Train संचालित करने का निर्णय लिया है। चौथे चरण का लॉक डाउन 31 मई को समाप्त होने के बाद 1 जून से रेल मंत्रालय 200 नान एसी ट्रेन शुरू करने जा रहा है। इसकी घोषणा मंगलवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की।कुछ ही घंटों में इस राज्य से टकराएगा चक्रवाती तूफान Amphan, मचा सकता है तबाही
ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी
रेल मंत्री ने कहा कि श्रमिकों के लिए मंगलवार को 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेन चल रही है जबकि आगे चलकर यह संख्या बड़े पैमाने पर बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा भारतीय रेल 1 जून से टाइम टेबल के अनुसार प्रतिदिन 200 नान एसी ट्रेन चलाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शीघ्र ही शुरू होगी। । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्य सरकारों से आग्रह किया कि श्रमिकों की सहायता के लिए उन्हें नजदीक मेनलाइन स्टेशन के पास रजिस्टर कर सूची रेलवे को दें जिससे रेलवे श्रमिक को उनके घर भेज सके।
भारतीय रेल द्वारा निरंतर श्रमिक ट्रेनों का परिचालन जारी है: अब तक कुल 1600 ट्रेनों के माध्यम से लगभग 21.5 लाख श्रमिकों को उनके स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। श्रमिकों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेल आज के दिन लगभग 200 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने जा रहा है।
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) May 19, 2020
भोपाल से ट्रेनों की गुजरने की संभावना भोपाल रेलवे मंडल के पीआरओ आईए सिद्दीकी ने बताया की रेलवे के द्वारा 1 जून से शुरू की जा रही 200 ट्रेनों में से कुछ ट्रेनें भोपाल स्टेशन से भी गुजरेगी।हालाकि पीआरओ आईए सिद्दीकी का कहना है अभी तक ऐसा कोई आदेश नहीं आया है, लेकिन उम्मीद है कि भोपाल से ट्रेनों की गुजरने की संभावना है।
[signoff]