बाइक भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल, पढ़िए पूरी खबर: SATNA NEWS
बाइक भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल, पढ़िए पूरी खबर: SATNA NEWS सतना जिले के रामपुर बघेलान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 इटमा नई बस्ती उदय;
बाइक भिड़ंत में 1 मृत, 3 घायल, पढ़िए पूरी खबर: SATNA NEWS
SATNA NEWS। सतना जिले के रामपुर बघेलान नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 11 इटमा नई बस्ती उदय ढाबा के समीप दो बाइक सवारों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गये।
घटना की जानकारी पुलिस का दी गई। मौके पर पहुंची द्वारा घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया है जहां इलाज किया जा रहा है। जानकारी अनुसार हीरो होण्डा सीडी डाॅन में दो लोग सवार होकर रामपुर बघेलान बाजार से ग्राम गुडूहुरू जा रहे थे।
वहीं ग्राम पंचायत बांधा खजुरिहा से टीवीएस मोटर साइकिल में सवार 3 लोग सवार होकर रामपुर बघेलान बाजार आ रहे थे जहां रास्ते में हादसा हो गया। मृतक का नाम राजकुमार कुशवाहा 45 वर्ष निवासी ग्राम गुडूहुरू थाना रामपुर बघेलान बताया गया है।
वहीं रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत बीते दिवस हुये सड़क हादसे में घायल दो लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई है।