रीवा में दो मासूम नदी में डूबे: नानी के साथ अदवा नदी में नहाने गया 7 वर्षीय मासूम धार में बह गया, बचाने की कोशिश में 10 साल का भाई भी डूबा
रीवा जिले के हनुमना थाना के जड़कुर गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है. अदवा नदी में नहाने के दौरान एक मासूम धार में बह गया, उसे बचाने के लिए नदी में कूदा उसका भाई भी डूब गया.
रीवा जिले के हनुमना थानांतर्गत जड़कुर गाँव से गुजरने वाली अदवा नदी में बड़ा हादसा हुआ है. इस नदी में दो सगे भाई डूब गए. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है, होमगार्ड के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम को रीवा से बुलाया गया है. खबर लिखे जाने तक दोनों भाइयों का पता नहीं चल पाया है.
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे सुशील सिंह पुत्र केशरी सिंह 7 वर्ष अपनी नानी के साथ अदवा नदी गया हुआ था. वहां नानी नदी के किनारे कपड़े धोने में व्यस्त थीं और इधर सुशील खेल खेल में नदी की तेज धार में बहने लगा. उसे डूबते देख 10 वर्षीय बड़े भाई संदीप सिंह पुत्र केशरी सिंह ने भाई को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन वह उसे बचा न पाया और खुद भी नदी की धार में बह गया. जब तक नानी कुछ कर पाती, तब तक दोनों पोते डूब चुके थें. हादसे के बाद नानी के चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक दोनों का पता नहीं चल सका.
हादसे का शिकार हुए दोनों मासूम सगे भाई हैं. हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया है, लेकिन तेज बहाव होने की वजह से सफलता नहीं मिल पाई है.
अदवा बाँध के पास सर्चिंग शुरू
दोनों भाइयों की तलाश के लिए अदवा बाँध के गेट पर कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं. जिससे वे उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर की तरफ बहकर न जाएं. अब रेस्क्यू के लिए रीवा से होमगार्ड के गोताखोर और एसडीआरएफ की टीमों को स्टीमर मोटर बोट के साथ बुलाया गया है. चर्चा है कि अँधेरा होने के चलते रेस्क्यू नहीं हो सका. अब शनिवार की सुबह से सर्चिंग तेज की जाएगी.
ननिहाल में रहते थें दोनों भाई
पुलिस के अनुसार दोनों लापता भाई ननिहाल में रहते थें. पहले अडवा नदी में तेज बहाव नहीं था. हाल ही में बाणसागर का पानी नहरों में छोड़ा गया है. लास्ट में यह पानी नदी में गिरा दिया जाता है. मुख्य नहर का पानी पपराही के रास्ते 40 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर अदवा नदी तक जाता है, फिर नदी में गिरा दिया जाता है. ऐसे में अदवा बांध की तरफ पानी का तेज बहाव था. मासूम बच्चे समझ नहीं पाए. जिससे दोनों बह गए.