हनुमना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बोलेरो में लोड 4 लाख रुपए की 20 पेटी नशीली सिरप जब्त
MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बोलेरो में लोड चार लाख रुपये की 20 पेटी नशीली सिरप को जब्त किया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।;
मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बोलेरो में लोड चार लाख रुपये की 20 पेटी नशीली सिरप को जब्त किया है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर बड़कुड़ा बैरियर केपास की गई है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
घेराबंदी कर पकड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद रंग की बोलेरो में नशीली सिरप की खेप हनुमना लाई जा रही है। सटीक सूचना मिलने पर पुलिस ने बड़कुड़ा बैरियर के पास जाल बिछाया। इस दौरान सामने से बोलेरो क्रमांक एमपी 53 सीए 6871 आते दिखाई दी। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी के दौरान बोलेरो से 20 पेटी में 2 हजार 390 शीशी नशीली सिरप मिली। जिसकी कीमत करीब 4 लाख 6 हजार 300 रुपये आकी गई है। वहीं वाहन में सवार तस्कर सुदीप कुमार सिंह उर्फ सानू पुत्र योगेन्द्र बहादुर सिंह 28 वर्ष निवासी रामडीह थाना बहरी सीधी एवं रवि सिंह परिहार उर्फ अभिषेक पुत्र स्व. केशव सिंह 25 वर्ष निवासी बुढ़िया थाना रायपुर कर्चुलियान को गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
उत्तर प्रदेश से लाई गई थी खेप
पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह नशे की खेप मिर्जापुर से हनुमना के रास्ते रायपुर कर्चुलियान ले जा रहे थे, जहां कई लोगों को सप्लाई करना था। पुलिस के सामने कई तस्करों के नाम आये हैं जिनके संबंध में जांच की जा रही है। वहीं तस्करों से जब्त मोबाइल फोन को भी सायबर के माध्यम से खंगाला जा रहा है। नशे के अवैध कारोबार के प्रति पुलिस आये दिन कार्रवाई कर रही है। लेकिन इसके बाद भी तस्करी में कमी नहीं आ रही है। इस संबंध में एसपी मऊगंज वीरेन्द्र जैन का कहना है कि मुखबिर की सूचना पर हनुमना थाना की पुलिस ने बोलेरो में लोड 20 पेटी नशीली सिरप को पकड़ा है। दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम किया गया है। नशे की अवैध खेप पर पुलिस लगातार निगाह बनाये हुये है।