महाराष्ट्र का अनोखा गांव, जहां शाम 7 बजे सायरन बजता है और लोग अपने मोबाइल-TV बंद कर देते हैं

People of Vadgaon village Switch off their Mobile and tv every evening: महाराष्ट्र के सांगली जिले में वडगाओं हैं जहां ऐसा होता है;

Update: 2022-10-28 12:28 GMT

Vadgaon village: महाराष्ट्र में एक ऐसा अनोखा गांव है जहां शाम 7 बजे सायरन बजता है, जैसे ही लोगों को सायरन की आवाज सुनाई देती है, सभी ग्रामीण तुरंत उठकर अपने-अपने घरों में लगे TV और मोबाइल को बंद कर देते हैं. इस गांव का नाम है वड़गांव जो सांगली डिस्ट्रिक (Vadgaon village in Sangli District) में पड़ता है 

वैसे भारत में ऐसे कई अनोखे गांव है, जैसे बिहार का 'धरहरा' गांव जहां बेटी के जन्म पर 10 पौधे लगाए जाते हैं, महाराष्ट्र के गांव उस्मानाबाद के एक गांव में 32 एकड़ जमीन बंदरों के नाम रजिस्टर्ड है, नागालैंड के लोगांवा में ग्रामीण सीमा की रक्षा करते हैं उसी तरह फेमस है महाराष्ट्र के सांगली का गांव वड़गांव 

शाम 7 बजे बंद हो जाते हैं टीवी और मोबाइल 

Vadgaon village in Maharashtra: वडगांव अपने आप में अनोखा इसी लिए है क्योंकि यहां सायरन बजने के साथ लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर देते हैं. इसी लिए यह गांव लोकप्रिय भी है. 

 दरअसल 7 बजे मोबाइल और टीवी बंद करने की यह प्रथा कोई भूतिया कारणों से नहीं शुरू हुई है. इसकी वजह है कोरोना रोकने के लिए लगाया गया लॉकडाउन, जब LockDown लगा तो बच्चों ने स्कूल जाना बंद कर दिया, बड़ों ने घर से काम शुरू किया इसी चक्कर में सभी को घर में पड़े-पड़े टीवी और मोबाइल देखने की आदत पड़ गई. 

लॉकडाउन खुला तो स्कूल भी खुले मगर मोबाइल चलाने की आदत नहीं छूटी, इससे परिवारों में आपसी संवाद कम हो गया. गांव का हर व्यक्ति किसी से मिलने भी जाता तो मोबाइल चलाते रहता। इसी लिए एक नया नियम बनाया गया. 

शाम 7 बजे मोबाइल टीवी बंद 

गांव में मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए नियम बना कि शाम 7 बजे जब सायरन बजे तो सभी टीवी और मोबाइल बंद कर दें, इसका अच्छा परिणाम भी मिला लोगों ने इस नियम के बाद एक दूसरे से बात करना मिलना जुलना शुरू किया। इस नियम को लागू करने में भी बड़ी परेशानी आई थी मगर पंचायत ने जब सभी ग्रामीणों को बुलाकर इसके फायदे गिनाए तो सभी राज़ी हो गए.  

अब इस गांव के लोग शाम 7 बजे से दोबारा सायरन बजने तक मतलब 8;30 बजे से मोबाइल नहीं चलाते सिर्फ आपस में बातें करते हैं. 


Similar News