उद्धव सरकार के इस फैसले से हिली पूरी मुंबई, एक साथ कर डाले 65 पुलिसकर्मियों के तबादले, हड़कंप
मुंबई (Mumbai) : भाजपा सरकार (BJP Government) से समर्थन वापस लेने के बाद शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर मुंबई में अपनी सरकार बना ली. सरकार बनाने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) पूरे एक्शन में नजर आ रही है. अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने मंगलवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के 65 पुलिसकर्मियों सहित 86 अधिकारियों का तबादला किया है।;
मुंबई (Mumbai) : भाजपा सरकार (BJP Government) से समर्थन वापस लेने के बाद शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर मुंबई में अपनी सरकार बना ली. सरकार बनाने के बाद शिवसेना (Shiv Sena) पूरे एक्शन में नजर आ रही है. अभी हाल ही में महाराष्ट्र सरकार (Government of Maharashtra) ने मंगलवार देर रात मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) के 65 पुलिसकर्मियों सहित 86 अधिकारियों का तबादला किया है।
पुलिस महकमे में फेरबदल
मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Mumbai Police Commissioner Parambir Singh) के तबादले के बाद राज्य के पुलिस महकमे में यह सबसे बड़ा फेरबदल है।
इससे पहले देर शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की थी।
इसके कुछ घंटे बाद ही गृहमंत्री अनिल देशमुख (Home Minister Anil Deshmukh) भी सीएम से मिलने पहुंचे थे। इन दो बैठकों के बाद ही पुलिस विभाग में यह बदलाव किया गया है।