मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी! पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया, कहा- ट्रेस करोगे तो धमाका होगा
मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले की धमकी मिली है, पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस को व्हाट्सऐप में मैसेज किया गया है.;
Mumbai Threat To Terror Attack Like 26/11: मुंबई में 26/11 जैसे आतंकी हमले को दोहराने की धमकी मिली है. मुंबई पुलिस को एक पाकिस्तानी मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप में धमकी भरा मैसेज मिला है. जिसमे लिखा है - अगर लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश करोगे तो वह भारत के बहार की मिलेगी और फिर मुंबई में धमाका होगा।
मुंबई में 26/11 अटैक को दोहराने की धमकी पाकिस्तानी नंबर से मुंबई पुलिस को मिली है. धमकी में कहा गया है कि 'भारत के 6 लोग इस हमले को अंजाम देंगे। अगर हमारी लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई तो उदयपुर हत्यकांड और मुंबई के 26/11 आतंकी हमले जैसा अंजाम होगा।
मुंबई पुलिस को पाकिस्तानी नंबर से क्या मैसेज मिला
मुंबई पुलिस के व्हाट्सऐप मेसेज में पाकिस्तानी नंबर से मैसेज आया-
जी मुबारक हो, मुंबई में हमला होने वाला है
26/11 की नई ताज़ी याद दिलाएगा
मुंबई को उड़ाने की तैयारी कर रहे हैं
यूपी ATS करवाना चाहती है मुंबई उड़ाना
मैं पाकिस्तान से
आपके कुछ इंडियंस मेरे साथ हैं
जो मुंबई कोडवाना चाहिए
और यह धमकी नहीं आएँगे हकीकत में होगा
मेरा लोकेशन यहां का एड्रेस करेगा लेकिन काम मुंबई में होगा
हम लोगों का कोई ठिकाना नहीं होता
लोकेशन आपको आउट ऑफ़ कंट्री ट्रेस होगी
हमला 26 11 मुंबई में होगा
मैंने पहले इसीलिए आपसे इंडिया का के नंबर आपको दीजिये
उदयपुर जैसा कांड हो सकता है 'सर तन से जुदा सर
OK
याद होगा पंजाब का सिद्धू मूसेवाला इस तरह की भी हरकतें हो
कुछ भी हो अमेरिका का भी हम ना याद होगा तारिख आपको दूँ
अगर एक सामा अजमल कसाब का आई वांट ऑल जवारी मर गया तो
काफी ऑल जवारी ल भारी है
OK
Mumbai Police WhatsApp Chat From Pakistani Number
ATS ने जांच शुरू की
बता दें कि पाकिस्तानी नंबर से 26/11, उदयपुर कन्हैयालाल हत्याकांड और सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की तरह हमला करने की धमकी मिली है। धमकी में कहा गया है कि इस काम में भारत के 6 लोग इस मकसद को पूरा करने वाले हैं. मुंबई ATS और देश की सीक्रेट सर्विस एजेंसियों ने इस धमकी वाले मैसेज की जांच शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि साल 2008 में 26 नवंबर के दिन पाकिस्तान से 10 इस्लामिक आतंकवादी मुंबई में बोट हाईजैक करके घुसे थे. जहां लियोपोल्ड कैफे, नरीमन हॉउस, CST, होटल ओबेरॉय और ताज होटल में आम लोगों को गोलियों से भून डाला था. 26/11 हमले में आतंकियों ने 4 दिन तक ताज होटल में कब्जा जमाया था. इस हमले में 237 लोगों की जान चली गई थी और 300 लोगों को गोलियां लगी थीं. इस घटना में 8 पुलिसकर्मी और कई जवान सहित ब्लैक कमांडों शहीद हो गए थे.