मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार, मिला धमकी भरा पत्र...
मुंबई। देश के टाप क्लास के बिजनेश मैनों में से एक मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार मिली है। साथ ही उस कार में एक पत्र भी था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पत्र में मुकेश अंबानी को धमकी दी गई है।;
मुंबई। देश के टाप क्लास के बिजनेश मैनों में से एक मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक संदिग्ध कार मिली है। साथ ही उस कार में एक पत्र भी था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पत्र में मुकेश अंबानी को धमकी दी गई है।
चिट्ठी में कहा गया है, ‘ये तो सिर्फ एक ट्रेलर है नीता भाभी, मुकेश भैया, ये तो सिर्फ एक झलक है। अगली बार सामान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा और पूरा इंतजाम हो गया है। जानकारी के अनुसार इस संवेदनशील मामले की जांच क्राइम ब्रांच और एटीएस कर रही है।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकेश अंबानी तथा उनके घर के बाहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वही जांच एजेंसियां हर पहलू को बारीकी से खंगाल रही है। इस मामले के तार कहां से जुडे हैं। इसका पता लगाने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिस गाडी में पत्र मिला है उसकी सीट पर मुंबई इंडियंस का बैग रखा था। जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस आईपीएल की क्रिकेट टीम है, जिसके मालिक मुकेश अंबानी ही हैं।
गाडी मे मिले बैग में धमकी भरा पत्र रखा मिला था। बताया गया कि जिस व्यक्ति ने स्कॉर्पियो को यहां पार्क किया, वो गाड़ी खड़ी कर इनोवा कार में बैठकर चले गये थे।
गाडी में जिलेटिन की राड भी मिली है। ऐसे मेें जानकारी हुई है कि उक्त जिलेटिन नागपुर की है। मालले की जांच में लगी एक टीम नागपुर जाकर जानकारी एकत्र करेगी।
मुकेश अंबानी के क्लोज प्रोटेक्शन में लगे जवानों की संख्या को बढ़ा दी गई है। जांच कर रही मुम्बई क्राइम ब्रांच तथा एटीएस ने आतंकवाद जैसे एंगल को भी ध्यान में रखकर जांच कर रही है। एंटिलिया के बाहर सुरक्षा को बढ़ाया गया है।