No Kissing Zone / कपल्स की अश्लीलता से परेशान सोसाइटी वालों ने सड़क पर लिखवाया 'नो किसिंग जोन'

No Kissing Zone in Mumbai / कपल्स के खुलेआम किसिंग से परेशान होकर मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी वालों ने सड़क पर 'No kissing zone' लिखवा दिया है. सोसाइटी वाले इसे अश्लीलता (obscenity) के तौर पर देखते हैं और उनका मानना है कि यह बुजुर्गों और बच्चों के लिए ठीक नहीं है. सड़क के साथ ही उन्होंने कॉलोनी के एंट्री गेट पर भी 'नो किसिंग जोन' का बोर्ड लगवा दिया है. 

Update: 2021-08-02 21:48 GMT

No Kissing Zone in Mumbai / कपल्स के खुलेआम किसिंग से परेशान होकर मुंबई की एक हाउसिंग सोसाइटी वालों ने सड़क पर 'No kissing zone' लिखवा दिया है. सोसाइटी वाले इसे अश्लीलता (obscenity) के तौर पर देखते हैं और उनका मानना है कि यह बुजुर्गों और बच्चों के लिए ठीक नहीं है. सड़क के साथ ही उन्होंने कॉलोनी के एंट्री गेट पर भी 'नो किसिंग जोन' का बोर्ड लगवा दिया है. 

सोसाइटी के लोगों का कहना है कि लॉकडाउन दौरान ही कुछ कपल्स उनकी सोसाइटी से लगी सड़क पर आकर किसिंग और अश्लीलता करते थें. कई कपल्स सड़क पर एक-दूसरे को चूमते थे जो उन्हें आपत्तिजनक लगा. एक शख्स ने वीडियो बनाकर इसकी शिकायत भी उन्होंने कॉर्पोरेटर और पुलिस से की थी. लेकिन किसी भी तरह की कार्यवाही नहीं हुई. जिसके चलते सोसाइटी वालों ने ऐसा कदम उठाया है. 

अब मिली राहत 

मामला बोरिवली की सत्‍यम शिवम सुंदरम सोसाइटी का है. पहले लोगों को अपनी आँखें बंद कर यहाँ से गुजरना पड़ता था. बच्चों और वृद्ध जनों पर इसका गलत असर पड़ता था. लेकिन बोर्ड लगवाने और सड़क पर नो किसिंग जोन लिखवाने के बाद अब ऐसा करने वाले यहाँ नहीं आते हैं. 

कपल्स के खिलाफ नहीं, उनकी हरकतों के खिलाफ हैं

सोसाइटी के चेयरमैन एडवोकेट विनय अनसुरकर का कहना है, ‘हम लोग कपल्‍स के खिलाफ नहीं है, लेकिन हम उनकी हरकतों के खिलाफ हैं. ऐसा हमारे घरों के सामने हो रहा था. सोसाइटी में कई बच्‍चे और बुजुर्ग रहते हैं. पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही, जबकि सार्वजनिक जगहों पर 'अश्लील' हरकत करने पर सजा का प्रावधान है.

Similar News