80 करोड़ बिजली बिल देख बिगडी तबियत, बुजुर्ग अस्पताल मेें भर्ती
मुम्बई। अगर किसी को अचानक से 80 करोड का बिजली बिल जारी कर दिया जाय तो उसका हाल क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वह भी घरेलू बिजली का। यह बात हम हकीकत की बता रहे है। एक 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को बिजली विभाग ने 80 हजार रूपये का बिल जारी कर दिया। ;
मुम्बई। अगर किसी को अचानक से 80 करोड का बिजली बिल जारी कर दिया जाय तो उसका हाल क्या होगा इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। वह भी घरेलू बिजली का। यह बात हम हकीकत की बता रहे है। एक 80 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति को बिजली विभाग ने 80 हजार रूपये का बिल जारी कर दिया।
बिल देखने के बाद उपभोक्ता के बीपी का लेबल भी उतना ही उपर हो गया। देखते ही देखते तबियत खराब होने लगी और और उन्हे अस्पताल में भर्ती करना पड। वही बिजली विभाग को जब इस सम्बंध में जानकारी दे गई तो विभाग के पैरो तले से जमीन खिसक गई।
वहीं बिजली विभाग ने आनन-फानन में बिल को सुधार करने की बात कहने लगा। बिजली विभाग का कहना है कि यह एक लिपकीय त्रुटि है जिसे सुधार लिया जायेगा। इसका भुगतान उपभोक्ता को नहीं करना पडेगा।
जानकारी के अनुसार मुम्बई के नालासोपारा निवासी एक बुजुर्ग को बिजली विभाग ने 80 करोड़ रुपये बिल भेज दिया। इस बिल को देखने के बाद सतीष गणपत नाइक की बीपी हाई हो गई। परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया है। और इस बात की शिकायत बिजली विभाग से कर दी।
बताया गया कि बिजली विभाग ने इस बात को गंभीरता से लेते हुए तुरंत बिजली बिल सुधार की कार्रवाई शुरू कर दी। विभाग ने बिल में सुधार कर सतीष गनपत नाइक को भरोषा दिलाया और बताया कि यह केवल त्रुटि बस हो गया है। इसमें परेशान होने की आवश्यकता नही है।
विजली विभाग के अधिकारियों का कहना था कि विभाग अपने उपभोक्ताओं का सदैव खयाल रखता है। अगर किसी तरह की त्रुटि बस गलती हो जाती है तो इसमें परेशान होने के बाजाय विभाग से सम्पर्क किया जाय। उसमें हर सम्भव सुधार किया जायेगा।