Pune Mumbai Express Way Accident News: ट्रक और कंटनेर सहित 6 गाड़िया टकराई, 4 लोगो की मौत, 8 घायल
Pune Mumbai Express Way Accident News: पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा;
Pune Mumbai Express Way Accident News: कंटेनर का टायर पंचर होते ही पुणे-मुंबई एक्सप्रेस-वे हादसों का सिलसिला शुरू हो गया और एक-एक करके 6 वाहन टकरा गए। जिसमें कार सबार 4 लोगो की मौत हो गई है, जबकि हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। यह भीषण हादसा मंगलवार की अल सुबह 6.30 बजे हुआ है। हादसें में घायल 8 में से तीन की हालत गंभीर है। खंडाला घाट के खोपोली एग्जिट पर हुए इस हादसे में एक साथ 6 गाड़ियां आपस में टकराई हैं।
मुंबई की ओर जाने वाली लेन में हुआ हादसा
जानकारी के तहत दुर्घटना एक्सप्रेसवे पर पुणे से मुंबई की ओर जाने वाली लेन में हुई है। इस हादसे में दो ट्रक, एक कंटनेर, दो कार और एक टेम्पो की आपस में टक्कर हुई हैं। हादसे के बाद हाईवें का आवागमन प्रभावित हो गया और जानकारी मिलते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी गाड़ियों को हटवाए है, हांलाकि इस दौरान हाईवे का आवागमन प्रभावित हुआ और एक घंटे बाद रूट को चालू हो पाया।
कार सबार 4 लोगो की हुई मौत
बताया जा रहा है कि इस दुर्घटना में कार सबार गौरव खरात 36 वर्ष, सौरभ तुलसी 32 वर्ष, सिद्धार्थ राजगुरु 31 वर्ष और एक अन्य की मौत हो गई है। पुलिस सभी मृतकों का शव अस्पताल ले गई।
टायर पंचर होते ही टकराए वाहन
हादसे के सबंध में बताया जा रहा है कि हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रहे कंटनेर का टायर पंचर हो जाने से वह बीच सड़क में रुक गया। पीछे से आ रही स्विफ्ट कार उसमें सीधे टकरा गई। कार को पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी और इसके बाद एक-एक करके कार, टेम्पो और ट्रक की टक्कर हुई। इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में सबसे ज्यादा छोटी गाड़ियां ही क्षतिग्रस्त हुईं हैं। घायलों को खोपोली नगर अस्पताल में एडमिट करवाया गया है। महाराष्ट्र सुरक्षा बल, एंजेल रेस्क्यू टीम और खोपोली, खंडाला, हाईवे पुलिस मौके पर रेस्क्यू चला कर बचाव कार्य में लगी रही।