महाराष्ट्र BJP विधायक को PFI ने जान से मारने की धमकी दी, लिखा- पीएम को मार डालेंगे, काशी-मथुरा में धमाका करेंगे
PFI Threatens To kill Maharashtra BJP MLA: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख (Vijay Kumar Deshmukh) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) ने धमकी भरी चिट्ठी भेजी है;
BJP MLA Vijay Kumar Deshmukh PFI Letter: महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक विजय कुमार देशमुख (Vijay Kumar Deshmukh) को पॉपुलर फ्रंट ऑफ़ इंडिया (PFI) ने धमकी भरी चिट्ठी भेजी है. PFI के हवाले से भेजे गए पत्र में देशमुख को जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही उसमे ये भी लिखा है कि जल्द काशी और मथुरा मंदिर में धमाका किया जाएगा। हम तुम्हारे प्रधानमंत्री को भी जान से मार देंगे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने PFI को 5 साल के लिए बैन कर दिया है. PFI एक इस्लामिक संगठन है जो अपनी कई शाखाओं से भारत के मुस्लिम युवाओं को जिहाद की ट्रेनिंग देता है ताकि पाने नापाक एजेंडे Mission Islam India 2047 को पूरा कर पाए.
बीजेपी विधायक को पीएफआई की धमकी
महाराष्ट्र के BJP MLA विजय कुमार देशमुख को मिली धमकी भरी चिट्ठी के अंत में I Love PFI लिखा हुआ है. इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस खत को किसी PFI के सदस्य या सपोर्टर ने लिखा है. धमकी में लिखा है कि
विजय कुमार का सिर तन से जुदा किया जाएगा, इसे धमकी न समझना, ऐसा होकर रहेगा, एक दिन मथुरा, काशी और अयोध्या में बम बरसाए जाएंगे, तुम्हारा पीएम मोदी भी हमारी हिट लिस्ट में है.
PFI लीडर के खिलाफ शिकायत
इस पत्र के मिलने के बाद विजय कुमार देशमुख ने PFI नेता मोहम्मद शफी बिराजदार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. MLA का आरोप है कि PFI पर बैन लगने के बाद बिराजदार ने उन्हें सिर काटने की धमकी दी है
PFI का धमकी भरा पत्र
PFI के धमकी भरे पत्र में लिखा है कि
PFI में बैन लगाकर सरकार ने सही नहीं किया, अब इसका अंजाम भुगतना होगा। काफिरों अब तुम्हारा क्या होगा? तुम्हारी सरकार ने पहले सिमी को बंद किया, उसका नतीजा क्या हुआ? तुम लोग हमारे जैसे सांप पर पैर रख रहे हो. अब बच्चे घर में चुप नहीं बैठेंगे। हर घर कसाब, अफजल, युसूफ, याकूब निकलेंगे।