महाराष्ट्र में एक दिन में मिलें 23,179 नए कोरोना संक्रमित, 2021 में सबसे अधिक पॉजिटिव मामले

देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) ने रफ़्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 23,179 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं. यह 2021 में सबसे अधिक एक दिन में पाए जाने वाले संक्रमितों का आंकड़ा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई.;

Update: 2021-03-17 20:47 GMT

देश में एक बार फिर कोरोना (COVID-19) ने रफ़्तार पकड़ ली है. महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 23,179 नए कोरोना संक्रमित सामने आएं हैं. यह 2021 में सबसे अधिक एक दिन में पाए जाने वाले संक्रमितों का आंकड़ा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 23,179 लोग पॉजिटिव पाए गए और 84 लोगों की मौत हो गई. आज 9,138 मरीजों को छुट्टी दी गई.

राज्य में रिकवरी रेट 91.26 प्रतिशत है. फिलहाल 6,71,620 लोग होम क्वारनटीन में हैं. 6,738 लोग इंस्टिट्यूशन क्वारनटीन में हैं. राज्य में 1,52,760 एक्टिव केस हैं.

गुजरात में 1122 मरीज मिले 

इधर, गुजरात की बात की जाय तो राज्य में पिछले 24 घंटों में 1122 नए मरीज मिले हैं. अहमदाबाद में 264, सूरत में 315, वडोदरा में 97 और राजकोट में 88 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 

यह भी पढ़ें : जघन्य अपराध पर कोर्ट का 26 दिनों में फैसला, आरोपी को फांसी...

गाजियाबाद में 25 मई तक 144 धारा लागू

गाजियाबाद में अब 25 मई तक 144 धारा लागू कर दी गई है. बढ़ते कोरोना और त्योहारों का हवाला देते हुए यह कदम उठाया गया है. गाजियाबाद में सभी मॉल, स्कूलों और सभी महत्त्वपूर्ण जगहों पर बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जाएगी. हालांकि लॉक डाउन के दौरान से ही 144 धारा लागू है, जिसकी डेट आगे बढ़ाई जाती है. लिहाजा एक बार फिर बढ़ाई गई है. इन सबका कोई खास असर गाजियाबाद में देखने को नहीं मिलता, ये महज एक खानापूर्ति बनकर रह गया है.

Similar News