Nagpur के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, जिन्दा जले 4 लोग, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर किया शोक व्यक्त

Maharastra Latest News : Nagpur के अमरावती रोड पर स्थित Treat Well हॉस्पिटल में कल देर शाम भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में  चार लोगो की मौत हो गई और कई घायल हैं । Well Treat Hospital में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक आग  लग जाने से लगभाग 27 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटलों में ट्रांसफर किया है है। ;

Update: 2021-04-10 11:34 GMT

Maharastra Latest News : Nagpur के अमरावती रोड पर स्थित Wel Treat l हॉस्पिटल में कल देर शाम भीषण आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दुर्घटना में  चार लोगो की मौत हो गई और कई घायल हैं। Well Treat Hospital में कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था। जानकारी के मुताबिक आग  लग जाने से लगभाग 27 मरीजों को दूसरे हॉस्पिटलों में ट्रांसफर किया है है। 

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने किया शोक व्यक्त 

राट्रपति रामनाथ कोविंद ( Ramnath Kovind ) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर शोक वयक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने  दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की। 

Similar News