मुम्‍बई : 29 निजी अस्‍पतालों में भी लगेगा कोरोना का टीका, BMC ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुम्‍बई / महाराष्‍ट्र में BMC वैक्सिनेशन केन्‍द्रों के साथ मुम्‍बई के 29 निजी अस्‍पतालों को भी कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है। इसकी जानकारी बृहनमुम्‍बई नगर पालिका (BMC) ने अपने ट्वीटर हैण्‍डल पर दी।;

Update: 2021-03-03 14:23 GMT

मुम्‍बई / महाराष्‍ट्र में BMC वैक्सिनेशन केन्‍द्रों के साथ मुम्‍बई के 29 निजी अस्‍पतालों को भी कोविड टीकाकरण की अनुमति दी गई है। इसकी जानकारी बृहनमुम्‍बई नगर पालिका (BMC) ने अपने ट्वीटर हैण्‍डल पर दी।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका केंद्रांव्यतिरिक्त आता, भारत सरकारने जाहीर केलेल्या निकषांची पूर्तता करणाऱ्या २९ अतिरिक्त खाजगी रुग्णालयांना लसीकरणाची परवानगी देण्यात आली आहे. #MyBMCUpdates#NaToCorona pic.twitter.com/9YkaPTUpEf

— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) March 2, 2021

BMC के अनुसार, ये सभी 29 अस्‍पताल भारत सरकार द्वारा जारी कोविड टीकाकरण केन्‍द्र के मानदंडों पर खरे हैं। सरकार ने यह निर्णय टीकाकरण अभियान को गति प्रदान करने के लिए लिया है। कई कोविड टीकाकरण केन्‍द्रों पर काफी भीड़ होने के बाद  सरकार ने कोविड टीकाकरण के लिए यह फैसला लिया।

Similar News