महाराष्ट्र: मुंबई में राहुल गांधी के खिलाफ जूता मारो आंदोलन शुरू

Maharashtra: राहुल गांधी ने कहा था वीर सावरकर अंग्रेजों का काम करते थे, RSS ब्रिटिश हुकूमत के साथ थी

Update: 2022-10-09 12:04 GMT

Maharashtra: मुंबई में बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी के पोस्टर में जूते मार रहे हैं. बीजेपी के विधायक राम कदम ने इसे 'जूता मारो आंदोलन' नाम दिया है. दरसल राहुल गांधी के प्रति ये नाराजगी इस लिए है क्योंकी Rahul Gandhi ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में वीर सावरकर (Veer Savarkar) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ विवादित बयान दिए थे. 

राहुल गांधी ने कहा था कि सावरकर अंग्रेजों के लिए काम करते थे और इसके बदले उन्हें पैसे मिलते थे, उन्होंने RSS को ब्रिटिश हुकूमत का सपोर्टर बताया था. इसी बात को लेकर महाराष्ट्र बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ जूता मारो आंदोलन शुरू किया है 

राहुल गांधी के खिलाफ जूता मारो आंदोलन 

बीजेपी MLA राम कदम ने कहा कि राहुल गांधी ने RSS और  वीर सावरकर के खिलाफ अभद्र बयान दिया है. राहुल गांधी के पोस्टर में जूते मारते हुए उन्होंने कहा कि वो हमेशा विवाद को जन्म देने के लिए वीर सावरकर को लेकर उल्टे बयान देते हैं. ये कतई स्वीकार नहीं है. उन्हें देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए। 

उद्धव को कहा कलयुगी धृतराष्ट्र 

राम कदम में महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को निशाने में लेते हुए उन्हें कलयुगी धृतराष्ट्र कह दिया। उन्होंने कहा कि ठाकरे राहुल गांधी के बयान को लेकर अपना रुख स्पष्ट क्यों नहीं करते हैं? वह राहुल गांधी की आलोचना क्यों नहीं कर रहे? उद्धव ने हिंदुत्व को त्याग दिया है और बालासाहेब के विचारों से समझौता कर लिया है. 

राहुल और उद्धव के खिलाफ ना सिर्फ मुंबई बल्कि पुणे और महाराष्ट्र के कई जिलों में बीजेपी प्रदर्शन कर रही है. जूता मारो अभियान को राष्ट्रव्यापी बनाने को लेकर भी बात चल रही है. राम कदम चाहते हैं कि हर शहर में बीजेपी के लोग राहुल गांधी के पोस्टर में जूता मारें। 

Similar News